
Shreyas Iyer Injury: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस समय सिडनी में हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा है। एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते समय उनकी पसलियों में गहरी चोट लगी थी और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। हालांकि, अब वो आईसीयू से बाहर आ चुके हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने फैंस को अच्छी खबर भी दी है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए तेजी से रिकवर होने की बात कही है। लेकिन, फैंस के मन में प्रश्न यह है कि वो मैदान पर अब कब लौटेंगे? आइए इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, 30 वर्षीय श्रेयस अय्यर की पसलियों में गहरी चोट लगने के बाद इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी। उसे रोकने के लिए इंटरवेंशनल ट्रांस-कैथेटर एंबोलाइजेशन किया गया था। यह एक ऐसा प्रोसेस होता है, जिससे बॉडी के किसी भी अंग में हो रहे ब्लीडिंग को रोका जा सकता है। ऐसे में इस अंदरूनी चोट के चलते वो करीब 8 हफ्ते तक फील्ड से बाहर रह सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें इतने समय रिकवरी होने में लग सकते हैं। हालांकि, वो कब लौटेंगे इसके लिए बीसीसीआई या मेडिकल टीम की ओर से किसी प्रकार का ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है।
और पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में चोटिल हुए श्रेयस अय्यर को BCCI से क्या-क्या सहायता मिलेगी?
श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। नंबर 4 पर वो टीम इंडिया की बल्लेबाजी में रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं। इसके अलावा फील्डिंग में भी वो बड़ा योगदान देते हैं। ऐसे में उनका टीम से बाहर होना भारत के लिए एक बड़ा झटका होगा। दरअसल, भारत को साउथ अफ्रीका के साथ अगले महीने घरेलू सीरीज भी खेलनी है। 30 नवम्बर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें अय्यर के खेलने पर सप्सेंस रह सकता है। हालांकि, मैनेजमेंट उनके हेल्थ अपडेट के साथ आगे खेलने पर विचार करेगी।
भारतीय टीम के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अगले साल वापसी कर सकते हैं। भारत जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस घरेलू श्रृंखला में अय्यर टीम के साथ जुड़ सकते हैं। सीरीज की शुरुआत होने में अभी 2 महीने से अधिक का समय बचा हुआ है। ऐसे में वो रिकवरी कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके खेलने को लेकर भी बीसीसीआई का बड़ा रोल होगा। उनकी स्वास्थ्य पर नजर रखते हुए ही बोर्ड उनके खेलने पर विचार करेगी। इसके अलावा उन्हें वापसी के लिए अभ्यास भी करना पड़ेगा, जिसमें कम से कम 1 से 2 हफ्ते का समय लग सकता है।
और पढ़ें- चोट के बाद पहली बार बोले श्रेयस अय्यर, फैंस को दिया हेल्थ अपडेट