
Mumbai Rain Alert In Semi Final: आंध्र प्रदेश में चक्रवात मोंथा के कारण पूरे देश में तेज हवाएं और बारिश हो रही है। इस बीच आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के कई मुकाबले भी बारिश के चलते रद्द हो गए। 30 अक्टूबर, गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। लेकिन मौसम विभाग की ओर से आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में अगर बारिश ने मैच पर पानी फेर दिया, तो फाइनल का किसे टिकट मिलेगा आइए जानते हैं।
मुंबई मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह मुंबई में तेज बारिश होने के आसार है। यहां बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी कि सुबह के समय गरज-चमक के साथ यहां पर बारिश की संभावना है। हालांकि, दोपहर के बाद बारिश कम होने की संभावना है लेकिन बादल छाए रहेंगे। दिन में बारिश की 55% संभावना है। 3:00 बजे के बाद बारिश की 20% संभावना है। ऐसे में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच सेमीफाइनल हो सकता है।
और पढ़ें- विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदा
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारिश की वजह से 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल मुकाबला नहीं हुआ, तो आईसीसी ने इसके लिए एक रिजर्व डे भी रखा है। यानी कि 31 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच मैच खेला जा सकता है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, कल भी मुंबई में बारिश की संभावना है। ऐसे में अगर दोनों ही दिन बारिश के चलते मुकाबला नहीं हो पाया, तो प्वाइंट्स टेबल के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा, क्योंकि वो प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है। वहीं, भारत की टीम चौथे नंबर पर है। हालांकि, क्रिकेट एक्सपर्ट्स और मौसम विभाग के अनुसार आज ये मैच हो सकता है।
ये भी पढे़ं- IND vs AUS Semi Final: नॉकआउट मुकाबले में अब तक किसका पलड़ा भारी रहा?
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। स्पिनर को यहां मदद मिलती है। इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। इस वजह से दोनों टीमें लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगी। दूसरी पारी में ड्यू देखने को मिलेगा। इस पिच पर पिछले दो मुकाबले में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं, पहली पारी का एवरेज स्कोर लगभग 220 के आसपास होता है।