ये है असली भारतीय संस्कृति, ट्रॉफी लेने से पहले हरमनप्रीत ने किया ऐसा काम कि सबने की तारीफ

Published : Nov 03, 2025, 08:25 AM IST
Harmanpreet Kaur Touches Jay Shah Feet

सार

Harmanpreet Kaur Touches Jay Shah Feet: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी अपने नाम की। ट्रॉफी लेने से पहले कप्तान हरमनप्रीत ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर आपका दिल भी भर आएगा।

Harmanpreet Respectful Gesture Viral Video: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में 2 नवंबर को खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए 52 रनों से जीत दर्ज की और अपनी पहली ट्रॉफी जीती। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया और वर्ल्ड कप जीतने वाली चौथी टीम बनी। इतना ही नहीं पोडियम पर जैसे ही हरमनप्रीत कौर ट्रॉफी लेने पहुंची, तो उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे उनकी हर जगह तारीफ हो रही है और ये देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा।

ट्रॉफी लेने से पहले हरमनप्रीत कौर ने छुए ICC चेयरमैन के पैर

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद जब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पोडियम पर पहुंची, तो आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह उन्हें ट्रॉफी देने के लिए खड़े थे। लेकिन, ट्रॉफी लेने से पहले उन्होंने जय शाह के पैर छुए, शाह ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। सोशल मीडिया पर हरमनप्रीत का ये जेस्चर और उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हर जगह उनकी तारीफ की जा रही है कि संस्कार हो तो ऐसे। वहीं, पूरा भारत उन्हें जीत की बधाई भी दे रहा है। बता दें कि हरमनप्रीत जय शाह का बहुत सम्मान करती हैं, उन्होंने ही विमेंस क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आईपीएल की दर्ज पर WPL की शुरुआत करने में अहम भूमिका निभाई थी, महिलाओं की सैलरी बढ़ाने को लेकर भी उन्होंने पहल की थी।

 

और पढ़ें- विश्व विजेता भारतीय महिला टीम पर हुई पैसों की बरसात, ट्रॉफी के साथ-साथ मिला बड़ा इनाम

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 फाइनल के ये 5 यादगार पल नहीं भूलेंगे फैंस

वर्ल्ड कप में ऐसा रहा भारत का सफर

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में भारत का सफर शानदार रहा। उसने तीन बार फाइनल में जगह बनाई। 2005 और 2017 में भारतीय टीम केवल एक कदम से जीत से चूक गई, लेकिन 2025 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम में इतिहास रचा और 52 साल के लंबे इंतजार के बाद ये ट्रॉफी जीती। इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 20 रनों की पारी खेली। हालांकि, उनकी कप्तानी और टीम के बीच सामंजस्य की तारीफ हर जगह की जा रही है। फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच शेफाली वर्मा रही, जिन्होंने अपने बल्ले और गेंद से कमाल किया और 87 रनों की पारी खेलने के साथ ही 2 विकेट भी चटकाए। वहीं, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा को चुना गया, जिन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए है। फाइनल मैच में भी उन्होंने पांच विकेट का हॉल पूरा किया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!