Women's World Cup Final 2025: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीता। नवी मुंबई में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद टीम इंडिया को छप्परफाड़ पैसे मिलेंगे।
Women's World Cup Final 2025 Prize Money: भारत ने महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी जीत ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम इंडिया ने 299 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में अफ्रीकी बल्लेबाजी 246 रनों पर ढेर हो गई। शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा की लाजवाब ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ऐसा करने में सफल हुई। दीप्ति प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं। इस जीत के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम पर पैसे की बरसात हुई है।
विश्व विजेता विमेंस टीम इंडिया पर पैसों की बरसात
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल जीतने वाली टीम इंडिया पर आईसीसी ने पैसों की बरसात कर दी है। ट्रॉफी के साथ-साथ धनराशि भी मिली है। विश्व चैंपियन भारत को 4.48 मिलियन डॉलर यानि करीब 39.55 करोड़ रुपए मिले हैं। यह राशि पिछले एडिशन यानि 2022 में मिलने वाली धनराशि से चार गुणा अधिक है। पिछली बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप में 1.32 मिलियन डॉलर यानि 11.65 करोड़ रुपए मिले थे। सभी टीमों को मिलाकर 122.5 करोड़ रुपए प्राइज मनी है। दिलचस्प बात यह है कि यह प्राइज मनी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (10 मिलियन डॉलर यानि 88.26 करोड़ रुपए) से ज्यादा है।
बीसीसीआई से भी टीम इंडिया को मिलेगा बड़ा इनाम
भारतीय महिला टीम को अब बीसीसीआई से भी बड़ी धनराशि मिलेगी। इस फाइनल मुकाबले से पहले ऐलान किया गया था, कि जितने वाली टीम इंडिया को 100 करोड़ से ज्यादा रुपए मिलेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने साल 2024 विश्व कप का खिताब जब जीता था, तो उन्हें बीसीसीआई की तरफ से कुल 125 करोड रुपए की राशि मिली थी। इस राशि को सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में बांटा गया था। सूची में असिस्टेंट कोच और अन्य सदस्यों का नाम भी शामिल था। अब महिलाओं के पास ट्रॉफी के साथ-साथ बड़ी रकम लेने का भी शानदार अवसर है।
और पढ़ें- Women's WC Final 2025: फाइनल में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका पर भी हुई पैसों की बारिश
फाइनल में हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका को भी बड़ी राशि इनाम के रूप में दी गई है। भले ही लॉरा वॉल्वर्ट की टीम ट्रॉफी से दूर रह गई, लेकिन पैसों में आईसीसी ने कोई कमी नहीं दी है। उपविजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर यानि 19.77 करोड़ रुपए की प्राइज मनी तय की गई थी, जो अब अफ्रीका के पास जाएगी। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया और सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
अन्य टीमों को मिली प्राइज में धनराशि
भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा बाकी टीमों को भी धनराशि दी गई है। सेमीफाइनल में हारने वाली इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को 1.12 मिलियन यानी 9.89 करोड़ रुपए, ग्रुप स्टेज में जीतने वाली सभी टीमों को 30.29 लाख रुपए, 5वें और छठे स्थान वाली टीम को 62 लाख, 7वां और 8वां स्थान पर रहने वाली टीम को 24.71 लाख रुपए और भाग लेने वाली सभी टीमों को 22 लाख रुपए मिले हैं।
और पढ़ें- Women's WC 2025 Final: पूरा हुआ विमेंस टीम इंडिया का सपना, पहली बार बनी विश्व चैंपियन
