INDW vs SAW Final: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब भारतीय महिला टीम ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल में साउथ अफ्रीका को धूल चटाकर पहला विश्व खिताब अपने नाम किया है। इस मैच में 5 बड़ी स्टार निकलकर सामने आई हैं। 

IND W vs SA W, Women's World Cup Final 2025: भारतीय महिला टीम ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को रनों से हराकर पहली बार विश्व खिताब अपने नाम कर लिया है। टॉस हारने के बजाय टीम इंडिया ने इस फाइनल मैच में कोई दूसरी गलती नहीं की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने लाजवाब पारी खेली। उसके बाद गेंदबाजी में भी धमाल मचाते हुए अफ्रीका की बल्लेबाजी को रनों से समेट दिया और इतिहास रच दिया। आइए इस खिताबी जीत के 5 स्टार पर नजर डालते हैं।

शेफाली वर्मा

प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद भारतीय स्क्वॉड में शामिल होने वाली शेफाली वर्मा ने फाइनल में धमाल मचाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्हें मौका मिला, लेकिन सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गईं थीं। लेकिन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में मौके को हाथ से जाने नहीं दिया। उन्होंने 78 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गेंद से भी कमाल कर दिया। गेंदबाजी में 2 विकेट अपने किए। मुश्किल परिस्थिति में उन्होंने भारत को सफलता दिलाई।

स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना ने भी फाइनल में कमाल की पारी खेली। शेफाली वर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। उनके बल्ले से 58 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 45 रन निकले। उनकी इस पारी के चलते भारतीय टीम को एक मजबूत शुरुआत मिली और टीम 298 रन तक पहुंचने में सफल हुई। इसके अलावा वो इस विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की सेकंड सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी बनी हैं। उनके बल्ले से एक शतक भी निकला।

दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा इस मैच में एक बार फिर से भारत के लिए बड़ी गेम चेंजर बनकर सामने आई हैं। पहले बल्लेबाजी में भारतीय टीम के लिए 58 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाईं। उसके बाद जब गेंद की बारी आई, तो कमाल कर दिया। उन्होंने 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनकी इस धाकड़ स्पेल के चलते भारत मैच में वापस आई। सबसे बड़ी बात ये रही, कि उन्होंने साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वॉल्वर्ट का विकेट लिया, जो 101 रन बनाकर खेल रही थीं।

और पढ़ें- फाइनल मे स्मृति मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड, बनीं भारत की नंबर-1 महिला बल्लेबाज

श्री चरनी

श्री चरनी की दमदार स्पिन गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका की पूरी तरह से कमर तोड़ दी। उन्होंने 8 ओवर में सिर्फ 34 रन दिए और 1 बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया। उन्होंने गेंद से मिडिल ओवरों में लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया है। उनकी इसी धारदार गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया ने रन चेज में साउथ अफ्रीका को काफी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने इनफॉर्म बल्लेबाज लॉरा वॉल्वर्ट को भी खेलने का मौका नहीं दिया। एक भी खराब गेंद उनके स्पेल में देखने को नहीं मिला है।

अमनजोत कौर

अमनजोत कौर ने बल्ले से 14 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 12 रन बनाए। उसके अलावा गेंद से भी 4 ओवर में 34 रन दिए। लेकिन, इन सभी चीजों को छोड़कर उन्होंने इस जीत में सबसे बड़ा योगदान अपनी फील्डिंग से दिया। पहले विकेट के लिए साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की थी। लॉरा वॉल्वर्ट और ताजमीन बिट्स के बीच 51 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। लेकिन, इसी बीच अमनजोत कौर के एक शानदार थ्रो ने बिट्स को रन आउट करके बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद भारत मैच में वापस आया।

और पढ़ें- फाइनल में फिफ्टी जड़कर शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, बनीं ऐसा करने वाली पहली बल्लेबाज