
Cricketers Reaction After World Cup win: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया और पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद भारत ऐसी चौथी टीम है जिसने वर्ल्ड कप का टाइटल जीता है। पिछली बार 2017 में मिताली राज की कप्तानी में वो बस जीत से एक कदम दूर थी। ऐसे में 2 नवंबर 2025 को जब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला टीम में इतिहास रचा तो दुनिया भर के क्रिकेटर्स उनके आगे नतमस्तक हो गए। सचिन तेंदुलकर वहीं मौजूद थे, वहीं विराट कोहली से लेकर युवराज ने भी भारतीय महिला टीम को बधाई दी।
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह ही नहीं बल्कि भारतीय महिला टीम के खेल के मुरीद विदेशी क्रिकेटर भी हो गए हैं। सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रीका के ही पूर्व कप्तान रहे एबी डिविलियर्स और एंजेलो मैथ्यूज ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी और न्यू वर्ल्ड चैंपियन को सलाम किया। आइए नजर डालते हैं किन क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया।
और पढे़ं- विमेंस वर्ल्ड कप 2025 फाइनल के ये 5 यादगार पल नहीं भूलेंगे फैंस
Women's WC Final 2025: फाइनल में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच खेले गए आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले की बात की जाए, तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जिसमें शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 58 रन और स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और 246 रन ही बना पाई, जिसके चलते भारत ने 52 रनों से ये मैच अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वॉलवार्ड ने 101 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीका की टीम पूरी तरह से फेल हो गई। दीप्ति शर्मा ने 5, शेफाली वर्मा ने 2 और श्री चरणी ने 1 विकेट अपने नाम किया।