चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जर्सी से पाकिस्तान का नाम गायब? जानें वजह

Published : Jan 21, 2025, 03:28 PM IST
Team India jersey

सार

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नया विवाद, टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं होगा। BCCI के इस फैसले से PCB को लगा झटका। भारत ने पहले ही पाकिस्तान जाने से किया था इनकार।

No Pakistan on Team India champions trophy Jersey: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है। लेकिन, यह हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। सभी मुकाबले पाकिस्तान के तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेला जाएगा। वहीं, भारत के सभी मुकाबले दुबई में होंगे। इस इवेंट को स्टार्ट होने में 1 महीने से कम का समय बचा हुआ है और एक नया लफड़ा सामने आ गया है। दरअसल, टीम इंडिया की जर्सी पर आयोजक पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा जाएगा।

8 साल बाद दोबारा शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक नया बखेड़ा शुरू हो गया है। जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने टीम इंडिया की जर्सी पर आयोजक पाकिस्तान का नाम लिखने से मना कर दिया है। पहले ही पाकिस्तान जाने से भारतीय टीम ने मना कर दिया था और अब जर्सी पर उसका नाम लिखने से भी इनकार किया है। ऐसे में एक बार फिर बीसीसीआई द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बड़ा झटका मिला है।

टीम इंडिया की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम

टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं होगा। इस बात की जानकारी देते हुए PCB के एक आधिकारिक ने बताया कि “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखवा कर क्रिकेट में राजनीतिक पर उतर आया है। इससे पूर्व बोर्ड ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले कप्तानों की बैठक के लिए भी पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया। खेल के दृष्टिकोण से यह अच्छा नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान आने से मना किया। ओपनिंग सेरेमनी के लिए वह कप्तान को भी भेजना नहीं चाह रहे हैं और अब खबर निकल कर सामने आ रही है, कि जर्सी पर भी पाकिस्तान का नाम नहीं होगा। हमारा मानना है, कि ICC ऐसा बिल्कुल नहीं होने देगी और विचार भी मार्च जरूर करेगी।”

ICC Champions Trophy 2025: समय से लेकर लाइव प्रसारण तक, यहां पढ़ें हरेक जानकारी?

पाकिस्तान ने अभी तक नहीं किया टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, जिसके चलते इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करवाने के लिए PCB तैयार हो गई। उसके साथ उन्होंने एक शर्त भी रखा, जिसमें भविष्य में जब भी भारत में ICC टूर्नामेंट होगा, उस समय पाकिस्तान की टीम नहीं जाएगी। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय के खिलाड़ी का ऐलान भी कर दिया। लेकिन, पाकिस्तान ने अभी तक ऐलान नहीं किया है।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार नहीं पाकिस्तान का स्टेडियम, ICC से लिए थे करोड़ों

PREV

Recommended Stories

इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!
IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर