
स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हर दिन शानदार मुकाबला हो रहे हैं। इतना ही नहीं मैच के साथ-साथ मैदान पर ग्लैमर का तड़का भी खूब लग रहा है। इसी तरह से रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में भी ग्लैमर का खूब तड़का लगा और एक मिस्ट्री गर्ल ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के मोस्ट एलिजिबल बैचलर शुभमन गिल की एक फीमेल फैन की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है....
शुभमन गिल के एक तरफा प्यार में पागल हुई यह लड़की
इंस्टाग्राम पर rj.mahvash नाम से बने पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आरजे महावेश नाम की यह लड़की शुभमन गिल से पहली बार मिली और इसके बाद ऐसी दौड़ लगाई कि सीधे बाथरूम में जाकर रुकी और बाथरूम में जाकर नींबू के साथ ऐसा टोटका किया कि उनका एक तरफा प्यार शुभमन गिल की तरफ से भी होने लगे। हालांकि, ये सब उन्होंने फनी मूड में किया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 3 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।
कौन है शुभमन गिल की डाई हार्ड फैन
शुभमन गिल की इस फीमेल फैन का नाम महावेश है, जो एक रेडियो जॉकी है और इंस्टाग्राम पर खुद को फिल्म प्रोड्यूसर, एक्टर, कंटेंट क्रिएटर और प्रैंक फनी वीडियो बनाने वाली लेडी डिस्क्राइब करती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और 1.02 मिलियन यूजर्स उन्हें फॉलो करते हैं। सिर्फ शुभमन गिल ही नहीं आरजे महावेश का पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली के साथ भी एक वीडियो वायरल हो चुका है।
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंची RJ
राज महावेश के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। हाल ही में उन्होंने स्टेडियम से अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके पीछे विराट कोहली और भारतीय टीम के कई खिलाड़ी भी नजर आ रहे थे।
और पढ़ें- बीवी-बच्ची दूर फिर भी राजाओं जैसी जिंदगी जीते है मोहम्मद शमी- SEE PICS