India vs England मैच में नजर आई रवींद्र जडेजा की राजपूतानी धाक, अपने बैट पर बनाया यह खास सिंबल

Published : Oct 30, 2023, 11:20 AM ISTUpdated : Oct 30, 2023, 11:25 AM IST
Ravindra-Jadeja-bat-with-unique-Marwadi-stallion-bat

सार

Ravindra Jadeja's love for the Marwadi stallion: भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अपनी राजपूताना धाक कितनी पसंद है इसकी बनागी भारत बनाम इंग्लैंड मैच में एक बार फिर नजर आई।

स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार, 29 अक्टूबर 2023 को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ। इस मैच में भारत ने 100 रन से शानदार जीत दर्ज की और लगातार टूर्नामेंट में 6 जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शानदार लय में नजर आए और उनकी बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि उनके बैट ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया। आइए हम आपको दिखाते हैं रवींद्र जडेजा का वायरल बैट...

जड्डू ने मारवाड़ी घोड़े का स्टीकर बैट पर लगाया

यह तो हम सभी जानते हैं कि रवींद्र जडेजा को हॉर्स राइडिंग का बहुत शौक है और अपने फ्री टाइम में वह अक्सर हॉर्स राइडिंग किया करते हैं। इसकी झलक उनके बैट पर भी नजर आई। भारत बनाम इंग्लैंड मैच में बल्लेबाजी करने उतरे रवींद्र जडेजा के बैट पर एक खास आइकॉन बना नजर आया। उनके बैट पर एक घोड़े का साइन बना हुआ था और उसके साथ नीचे मारवाड़ी स्टर्लिंन (Marwadi stallion ) लिखा हुआ है।

 

 

इससे पहले रवींद्र जडेजा की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जब वह अपने बैट पर अपना मारवाड़ी स्टर्लिंन स्टीकर को दिखाते हुए नजर आ रहे थे।

इंग्लैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा की पारी

भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार, 23 अक्टूबर को हुए मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाएं। इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रनों की पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल ने 39 और सूर्यकुमार यादव ने 49 रन बनाए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 13 बॉलों में 8 रन बनाए, लेकिन इस दौरान उनके बैट ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। गेंदबाजी में भी रवींद्र जडेजा ने 7 ओवर में केवल 16 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 34.5 ओवर में 129 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों ने सभी को ऑलआउट कर दिया।

और पढ़ें- बीवी-बच्ची दूर फिर भी राजाओं जैसी जिंदगी जीते है मोहम्मद शमी- SEE PICS

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड