
ICC Women’s World Cup 2025 Fixtures: इस समय आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के धमाकेदार मुकाबला हो रहे हैं। टूर्नामेंट का 16वां मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान महिला टीम के बीच 15 अक्टूबर, बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड महिला टीम लगातार तीन जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी महिला टीम अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम जीतती है...
इंग्लैंड और पाकिस्तान महिला टीम के बीच आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 से शुरू होगा, जिसका टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी। इसके अलावा मैच से जुड़े अपडेट, साइड स्टोरी और मजेदार फैक्ट आप एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
और पढ़ें- SL W vs NZ W, Women's World Cup 2025: कल का मैच कौन जीता?
पाकिस्तान और इंग्लैंड महिला टीम के बीच अब तक 10 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें इंग्लैंड महिला टीम का पलड़ा भारी है, उसे 9 मुकाबले में जीत मिली है। वहीं, पाकिस्तान की टीम को केवल एक मैच ही जीत पाई है। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भी इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। अब तक खेले गए तीन मुकाबले में उसे सभी में जीत मिली है। वहीं, पाकिस्तान की टीम अब तक तीन मुकाबले खेली है और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अपनी लाज बचाने के लिए पाकिस्तान की टीम ये मैच जीतना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम लगातार चौथी जीत दर्ज करके नंबर वन पर पहुंचना चाहेगी।
ये भी पढ़ें- Women World Cup 2025: भारतीय महिला टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए कितने मुकाबले जीतने होंगे?
इंग्लैंड महिला: नताली साइवर (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, एम्मा लैम्ब, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट और लिन्सी स्मिथ।
पाकिस्तान महिला: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), सदफ शमास, सिदरा अमीन, एमान फातिमा, नतालिया परवेज, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, डायना बेग, रमीन शमीम और सिदरा नवाज।