Sri Lanka W vs New Zealand W: श्रीलंका और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच विश्व कप 2025 का पंद्रहवां मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 259 रनों का लक्ष्य रखा।
SL W vs NZ W, Women's World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 15वां मुकाबला श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच कोलंबो में खेला गया। इस मैच पर बारिश कहर बनकर टूटी, जिसके चलते आधा खेल ही संभव हो पाया। दोनों टीमों के नजरिए से यह मुकाबला बेहद जरूरी था, लेकिन बारिश को कुछ और मंजूर था, जिसके चलते मैच रद्द हो गया। दिन का खेल निर्धारित समय पर शुरू हुआ। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड महिला टीम के सामने 259 रनों का अच्छा टारगेट रखा था। जवाब में बारिश ने एंट्री ले ली और मैच पूरा नहीं हो सका।
श्रीलंका महिला टीम ने की शानदार बल्लेबाजी
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, क्योंकि पिछले मैचों में उनकी टीम चेज नहीं कर पाई थी। हालांकि, यह फैसला सही साबित हुआ और श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 258 रन बना दिए। नीलाक्षी डी सिल्वा ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 28 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए। वहीं, कप्तानी चमारी अटपट्ट ने भी 53 रनों की लाजवाब पारी खेली। विश्मी गुणरत्ने ने 42 और हसीनी परेरा ने 44 रनों का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड महिला टीम की गेंदबाजी में नहीं दिखी धार
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम की गेंदबाजी में ज्यादा धार नहीं दिखी। हालांकि, कप्तान सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट जरूर चटकाए, लेकिन 9 ओवर में 54 रन दिए। उनके अलावा ब्री ईलिंग ने भी 7 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। रोजमैरी मेर के खाते में 1 विकेट गया। अमेलिया केर किफायती रही। 10 ओवर में 40 रन दिए। लेकिन विकेट हाथ नहीं लगी।
और पढ़ें- ENG vs SL, Women's ODI World Cup 2025: कल का मैच कौन जीता?
बारिश के न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने का नहीं दिया मौका
जवाब में न्यूजीलैंड के सामने 50 ओवर में 259 रनों का लक्ष्य था और 10 विकेट हाथ में थे। लेकिन, बारिश अचानक इनिंग ब्रेक के बाद आ गई। कई बार रुकी और आई। अंपायर्स भी लगातार मैदान का निरीक्षण करते हुए नजर आए। बारिश काफी तेज होने के चलते 20 ओवर का खेल भी संभव नहीं हो पाया, जिसके कारण सिर्फ गेंदबाजी करके ही न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को संतोष करना पड़ा है।
दोनों टीमों के बीच शेयर हुए एक-एक अंक
बारिश से मैच धुलने के बाद श्रीलंका महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम को 1-1 अंक मिले हैं। इसी के साथ श्रीलंकाई टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना अंकों का खाता खोल लिया है और अंक तालिका में सातवें नंबर पर विराजमान हैं। अब तक 4 मैचों में 3 हार मिली, जबकि एक रद्द हो गया। वहीं, न्यूजीलैंड 4 मैचों में 1 जीत, 2 हार और 1 रद्द के चलते 3 अंक लेकर पांचवें नंबर पर स्थित है।
और पढ़ें- SL W vs NZ W, Womens World Cup 2025: आज के मैच का टॉस कौन जीता?
