ICC Women's WC 2025: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा कड़ा मुकाबला, अब तक ऐसे रहे रिकॉर्ड

Published : Oct 06, 2025, 11:22 AM IST
New Zealand W vs South Africa W

सार

ICC Women’s World Cup 2025: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का सातवां मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब तक के रिकॉर्ड कैसे रहे आइए जानते हैं। 

New Zealand W vs South Africa W: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बाद 6 अक्टूबर, सोमवार को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम मध्य प्रदेश के इंदौर में होलकर स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली है। ग्रुप स्टेज के अपने पहले मुकाबले में हारने के बाद दोनों टीमें कम बैक करना चाहेंगी और इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगी। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसे रहे हैं और पॉसिबल प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है, आइए नजर डालते हैं...

न्यूजीलैंड वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन हेड टू हेड

न्यूजीलैंड वूमेन टीम और साउथ अफ्रीका वूमेन टीम के बीच अब तक कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है, उसे 12 मैच में जीत मिली है। तो वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम भी पीछे नहीं है उसे 8 मैच में जीत मिली है। पिछले 10 मैच के रिकॉर्ड देखे जाए तो इसमें साउथ अफ्रीका की टीम आगे है। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 1 अक्टूबर को न्यूजीलैंड की टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया टीम से हुआ था, जिसमें आस्ट्रेलिया ने 89 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड से 3 अक्टूबर को भिड़ी थी, जिसमें उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमें पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में कमबैक करना चाहेंगी।

और पढ़ें- चोरी और सीनाजोरी... खुद दो रन पर आउट, फिर भी फातिमा सना ने टीम पर फोड़ा ठीकरा

दोनों टीम के कप्तान पर रहेगी नजर

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के पहले मैच में शतक लगाया था। ऐसे में इस मैच में भी वो बड़ी पारी खेल सकती है। वहीं, साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक लगाया था। ऐसे में उनसे भी बड़ी पारी की उम्मीद है। गेंदबाजों की बात करें तो न्यूजीलैंड की ली ताहुहू ने पिछले मैच में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। तो वहीं, न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर से भी इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- India vs Pakistan Women 2025: तीन ऑन-फील्ड ड्रामे जिसने बढ़ा दिया रोमांच

साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड महिला पॉसिबल प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड वूमेन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन और ब्री इलिंग।

साउथ-अफ्रीका वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!
IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर