
India vs Australia, 3rd T20I: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे T20i मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है। होबार्ट में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज करके 5 मैचों की टी20i सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 187 रनों का लक्ष्य रखा था, जिस टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ओवर में ही चेज कर लिया। तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर ने लाजवाब साझेदारी करके मैच को भारत की झोली में डाल दी। वहीं, अर्शदीप सिंह ने गेंद से कमाल किया। आइए पूरे मैच पर नजर डालते हैं…
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बुलाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में छह विकेट को कर 186 रन बोर्ड पर लगाए। टिम डेविड ने 38 गेंद में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। वहीं, मार्कस स्टोयनिस ने भी 39 गेंद पर 8 चौके और दो छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। इनके अलावा मैथ्यू शॉट के बल्ले से भी नाबाद 26 रन निकले। वही मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड का बल्ला नहीं चला। हेड 6 और मार्श 10 रन बनाकर आउट हो गए।
और पढ़ें- India vs Australia 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कितना टारगेट दिया?
इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह को भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। हर्षित राणा की जगह वह आते ही कमाल की गेंदबाजी कर गए। चार ओवर में सिर्फ 34 संडे कर उनके नाम तीन बड़े विकट रहे। उन्होंने ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोयनिस को अपना शिकार बनाया। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने विचार ओवर में 33 रन लेकर दो बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया। एक विकेट शिवम दुबे के खाते में गए, लेकिन वह उन्होंने तीन ओवर में 43 रन दिए।
जवाब में भारतीय टीम ने 187 रनों के लक्ष्य का पीछा ओवर में कर लिया। बल्लेबाजी में बाएं हाथ के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 23 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 49 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा तिलक वर्मा ने भी 26 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाए। अभिषेक शर्मा (16 गेंद 25 रन), सूर्यकुमार यादव (11 गेंद 24 रन), अक्षर पटेल (12 गेंद 17 रन), शुभमन गिल (12 गेंद 15 रन) और जीतेश शर्मा ने (13 गेंद पर 22)* रन बनाए।
और पढ़ें- टिम डेविड ने जड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे लंबा छक्का, तीसरे टी20i में बल्ले से मचाया तांडव