IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल कल यानी 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आईए पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े के बारे में जानते हैं।
IND vs AUS Semi-final Dubai pitch report: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 4 मार्च, मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें के पास तीसरा मौका होगा, जब वो किसी आईसीसी सेमी में खेलने उतरेगी। इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने लाजवाब प्रदर्शन किया है। एक तरफ जहां भारतीय टीम बिना कोई मैच हारे यहां तक पहुंची है, तो वहीं दूसरी ओर कंगारुओं को 2 में जीत मिली। जबकि 1 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। टीम इंडिया इस सेमी में जीतकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। इसके लिए आईए हेड टू हेड आंकड़े, पिच रिपोर्ट और संभावित 11 के बारे में जानते हैं।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पिछले 5 वनडे मैचों पर एक नजर डालें, तो यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 60 प्रतिशत मैच जीती है। जबकि लक्ष्य का पीछा करती हुई टीमों को 40 प्रतिशत जीत मिली है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 231 रन रहा है, वहीं दूसरी इनिंग में यह 222 का हो जाता है। पिछला मुकाबला भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ यहीं खेली थी, जिसमें पहले बल्लेबाजी करके मेन इन ब्ल्यू को 44 रनों से जीत गई। इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को खेलना काफी कठिन होता है। पिछले 5 मुकाबलों में 66 रन विकेट स्पिन गेंदबाजी को मिला है। भारत के पास 4 टॉप क्लास स्पिनर हैं, जो कंगारू बल्लेबाजों के नाक में दम कर सकते ।
पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की टक्कर, एक क्लिक में जानें मैच से जुड़े सभी अपडेट्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पिछले 10 वनडे मुकाबले की बात करें, तो 5 मैच टीम इंडिया ने जीता है, जबकि 5 कंगारुओं के नाम रहा है। आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में दोनों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बड़े मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का काफी दबदबा रहता है। ऐसे में इस सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती रहने वाली है। हालांकि, पहली बार इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया दुबई खेलने जाएगी और भारत पहले 3 मुकाबले खेल चुकी है। जिसका फायदा रोहित बिग्रेड को जरूर मिल सकता है।