IND vs AUS 2024-25: विराट कोहली सिडनी टेस्ट में भी ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई स्कॉट बोलैंड की गेंद को छेड़ने के प्रयास में आउट हो गए। जिसके बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा स्टैंड में मायूस नजर आईं।
Virat Kohli flopped: सिडनी टेस्ट में भी विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और सस्ते में पवेलियन की ओर लौट गए। इसी के साथ विराट के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत हुआ। कोहली के लिए यह सबसे खराब दौरे में से एक रहा है। जिसे जीवन में कभी वह याद नहीं करना चाहेंगे। सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली महज 6 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार हो गए। पहली पारी की तरह ही उन्होंने अपना विकेट गंवाया। उनके आउट होते ही मैदान में मौजूद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा उदास हो गईं।
दरअसल, टीम इंडिया दूसरी पारी में 4 रन की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी और 47 रन के स्कोर पर दो बल्लेबाज आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल सस्ते में चलते बने। जिसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे और दर्शकों को इस बार उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन, 14वें ओवर में स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी करने आए और पहली ही गेंद कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में मौजूद स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई। इसी के साथ विराट के इस दौरे पर आखिरी इनिंग का भी अंत हो गया। 6 रन बनाकर आउट होने पर स्टेडियम में मौजूद वाइफ अनुष्का भी उदास हो गईं। उनके चेहरे पर साफ उदासी देखी गई।
विराट कोहली को सिडनी की दोनों पारियों में स्कॉट बोलैंड ने एक ही तरीके से आउट किया। पहली पारी में भी 17 रन बनाकर कोहली ने अपना विकेट गंवाया था। इस दौरे पर सभी इनिंग्स में कोहली ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ने के प्रयास में आउट हुए। इस बड़े बल्लेबाज के लिए यह ऑस्ट्रेलिया दौरा अनलकी साबित हुआ। जिसके चलते लोगों ने उनके संन्यास लेने तक की बात कह दी।
'मेरे पास भी दिमाग है...' रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, देखें VIDEO
विराट कोहली के साथ दूसरे बारे में टीम इंडिया के पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 124 रन है और चार विकेट गंवा दिए हैं। दूसरी ओर ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाते हुए मैच में थोड़ी वापसी करवाई है। उनका साथ रविंद्र जडेजा निभा रहे हैं। पंत 61 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली बने टीम इंडिया के कप्तान, सिडनी टेस्ट में अचानक मिली बड़ी जिम्मेदारी