IND vs AUS 2024-25: सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा के अचानक बाहर होने पर लोगों ने उनके टेस्ट करियर पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। रोहित ने अब अपने रिटायरमेंट के प्लान पर चुप्पी तोड़ी है। 

Rohit Sharma breaks silence on retirement rumours: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। जिसके बाद लोगों ने उनके टेस्ट करियर पर सवाल उठने शुरू कर दिए थे। सभी यह सोच रहे थे, कि क्या अब दोबारा रोहित मैदान पर व्हाइट ड्रेस में नजर नहीं आएंगे? रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का कमान सौंपा गया। बोलकर सिडनी में नहीं खेलने पर अब खुद रोहित ने बयान जारी किया है। रिटायरमेंट को लेकर भी उन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी है।

दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा के पांचवें टेस्ट में नहीं खेलने पर खेल जगत में हड़कंप मच गया। क्रिकेट फैंस के साथ-साथ कई बड़े क्रिकेटरों ने भी टीम प्रबंधन की आलोचना करनी शुरू कर दी। लोगों को यह लग गया कि अब दोबारा रोहित शर्मा रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए नहीं दिखेंगे। इस मामले पर अब खुद भारतीय कप्तान ने सारी अटकलों पर विराम दे दी है। उनके ऊपर उठ रहे तमाम अफवाहों को उन्होंने एक इंटरव्यू में साफ कर दिया है।

Scroll to load tweet…

रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान

सिडनी में दूसरे दिन के लंच सेशन होने के बाद मैदान पर रोहित शर्मा ने कॉमेंटेटर से बातचीत करते हुए कहा कि "अरे भाई, मैंने रिटायरमेंट पर अभी कोई फैसला नहीं किया है। हां, इस वक्त मेरी बल्लेबाजी अच्छी नहीं चल रही है। लेकिन ऐसा नहीं की आने वाले कुछ महीनो में भी यह ऐसा ही रहने वाला है। अभी स्थिति ठीक नहीं है, तो बाद में सब ठीक हो जाएगा। इस टेस्ट में मैं नहीं खेल रहा, तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं भविष्य में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलूंगा।"

रोहित शर्मा सिडनी में खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट? संन्यास की खबरों ने मचाई सनसनी

मीडिया के सवालों का भी रोहित ने दिया जवाब

रोहित शर्मा को लेकर मीडिया में भी लगातार प्रश्न उठाए जा रहे थे। रोहित ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "बाहर बैठे लोगों के लिए यह बात कहना आसान है। उन लोगों के मन में जो आता है, वह बोल देते हैं। हम उनकी बातों को दरकिनार करते हैं और आपको भी ऐसा ही करना चाहिए। उन्हें इस बात को तय करने की कोई रिस्पांसिबिलिटी नहीं है, कि मैं कब खेलों कब ना खेलूं। इस वक्त मैं टीम के साथ हूं और आगे भी बना रहूंगा।"

एक पिता होने के नाते उन्होंने कहा कि "मैं खुद दो बच्चों के पिता हूं। मेरे पास खुद का मन है और मैं अपने फैसले लेना अच्छी तरह से जानता हूं। आप लोगों को इस बात पर ज्यादा सोच विचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है। फिलहाल मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं। आगे भी टीम को छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा।"

यह भी पढ़ें- विराट कोहली बने टीम इंडिया के कप्तान, सिडनी टेस्ट में अचानक मिली बड़ी जिम्मेदारी