विराट कोहली बने टीम इंडिया के कप्तान, सिडनी टेस्ट में अचानक मिली बड़ी जिम्मेदारी

IND vs AUS 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट में विराट कोहली को कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी गई। दोनों टीमों के बीच अब तक दूसरे दिन के दूसरे सेशन में कांटे की टक्कर देखने को मिली है।

 

Virat Kohli captain in Sydney: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल जा रही है और अभी तक दोनों ही टीमों के बीच बराबर के मुकाबले देखने को मिले हैं। दोनों को पहली पारी में बल्लेबाजी करने में मुश्किल हुई है। वहीं, गेंदबाजों का पूरी तरह से बोलबाला रहा है। सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तानी का जिम्मा दिया गया है। पर्थ टेस्ट में भी जसप्रीत बुमराह ने ही कप्तानी की थी और टीम इंडिया को जीत मिली थी। रोहित शर्मा के खराब फार्म की वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। अब विराट कोहली को टीम की कप्तानी का मौका मिला है।

दरअसल, दूसरे दिन के लंच सेशन के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कुछ सामना करते हुए देखा गया। जिसके बाद बुमराह अचानक से मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम की ओर लौट गए। बुमराह लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इस मुकाबले में भी उन्होंने अब तक दो विकेट अपने नाम किए हैं। तीसरा विकेट ले पाते, कि इससे पहले ही उन्हें तकलीफ में देखा गया। तेज गेंदबाज को हुई दिक्कत के कारण उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अब ऐसे में देखना है, कि क्या बुमराह दूसरी पारी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के लिए सही हो पाते हैं या नहीं।

Latest Videos

क्यों सिडनी में कप्तान बन गए विराट कोहली?

जसप्रीत बुमराह के स्टेडियम से बाहर जाने के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी वरिष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली के हाथों में दे दी गई। कोहली अब बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे हैं और गेंदबाजों तथा फील्डरों को अपने हिसाब से सेट कर रहे हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहले भी इतिहास रच चूका है। अब जसप्रीत बुमराह ठीक होकर नहीं आते हैं, तो उस स्थिति में विराट ही टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे।

'ओय कोंस्टास...' पंत का देसी अंदाज; ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के लिए मजे, देखें VIDEO

सिडनी टेस्ट में तीसरी बार बदल गया कप्तान!

सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के साथ यह तीसरा मौका है, जब कप्तान चेंज किया गया है। पहले रोहित शर्मा के खराब फॉर्म के चलते प्लेइंग इलेवन में रखने से मना किया गया। या भारतीय क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है, कि कोई कप्तान टीम में मौजूद होते हुए भी मैच नहीं खेल रहा हो। रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की जिम्मेदारी दी गई। लेकिन, अब बुमराह भी चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद टीम की कमान विराट कोहली संभाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- VIDEO: 'छेड़ दिया, नहीं छेड़ना था...', बुमराह से टकराना कोंस्टास को पड़ा भारी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह