सार
IND vs AUS 2024-25: सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत के द्वारा स्टंप माइक पर देसी अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को कुछ कहते हुए सुना गया। पांचवा टेस्ट मैच में लगातार रोमांच बढ़ता जा रहा है।
Rishabh Pant on stump mic target Sam Konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर अब तक देखने को मिले हैं। गेंद और बल्ले के अलावा इस मैच में दोनों देश के खिलाड़ियों के द्वारा भी जुबानी जंग देखने को मिली है। आखिरी टेस्ट में सबसे मैदान पर सबसे ज्यादा टकराव 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास के द्वारा देखने को मिला है। लोकल बॉय कोंस्टास लगातार टीम इंडिया के खिलाड़ियों से टक्कर लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, भारतीय खिलाड़ी भी कहां पीछे रहने वाले हैं। इसी बीच खेल के दूसरे दिन के पहले सेशन में ऋषभ पंत सैम को छेड़ते हुए नजर आए। देसी अंदाज में पंत ने उन्हें निशाना साधा।
दरअसल, भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज सैम कोंस्टास को गेंदबाजी कर रहे थे। वह लगातार 19 वर्षीय खिलाड़ी को गेंद से परेशान करते हुए दिखाई दे रहे थे। सिराज की गेंद पर ओपनर संघर्ष करते हुए नजर आए। लगातार उनके बल्ले से गेंद नहीं लगने के चलते पीछे खड़े विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपने देसी अंदाज में कुछ कहा, जो स्टैंप माइक में कैद हो गया। पंत ने बोला कि "कम ऑन शाबास! शाबास!, क्या हो गया अब शॉट नहीं दिख रहा क्या? ओय कोंटस। शॉट नहीं लग रहा क्या अभी?" उनका देशी तड़का सुनकर बल्लेबाज भी हैरान रह गए। बाद में सिराज ने ही उन्हें 22 रन के स्कोर पर आउट कर दिया।
सिडनी में पहले दिन भी बुमराह के साथ हुई जुबानी जंग
पहले दिन खेल के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच भी जुबानी जंग देखने को मिली थी। रन अप के लिए तैयार बुमराह को उस्मान ख्वाजा ने रोकने की कोशिश की। लेकिन, जसप्रीत एक और ओवर करने के चक्कर में जल्दी गेंदबाजी करना चाहते थे। इतने में नॉन स्ट्राइक पर मौजूद कोंस्टास ने उनसे कुछ कहा। इसके बाद पलटकर बुमराह ने भी जवाब दिया। बाद में अंपायर ने दोनों को समझा बूझकर शांत करवाया। कोंस्टास के द्वारा बोलना कुछ छेड़े जाने की गलती ख्वाजा को चुकानी पड़ी। अगली ही गेंद पर जस्सी शानदार गेंद डालकर स्लिप के हाथों उन्हें कैच आउट करवा दिया। इसके बाद बुमराह सहित तीन जगह सभी सैम कोंस्टास की ओर आकार सेलिब्रेट करने लगे।
'किसी दिन मुस्कुरा के हम...', रोहित शर्मा सिड़नी टेस्ट से बाहर; फैंस हुए बेकाबू
मेलबर्न में बुमराह पर किया था प्रहार
मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने के बाद सैम कोंस्टास लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बुमराह के खिलाफ उन्होंने 2 ओवर में 32 रन बनाए थे। इस मैच में उन्हें विराट कोहली के साथ भी बातचीत करते हुए देखा गया था।
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'छेड़ दिया, नहीं छेड़ना था...', बुमराह से टकराना कोंस्टास को पड़ा भारी