IND vs SA मैच को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार में हैं। इस रोमांचक मुकाबले में किसकी जीत होगी इसको लेकर अभी कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। टीम इंडिया ने एक और जहां इस विश्व कप के सभी मैच में जीत दर्ज की है तो वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने भी 7 में से 6 मैच जीत लिए हैं। इन दोनों ही टीमों के बीच काटें की टक्कर देखने को मिलने वाली है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए विराट कोहली काफी घातक साबित हो सकते हैं।
विराट कोहली का अभी तक का परफॉर्म काफी अच्छा है। आपको बात दें कि रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। अभी तक खेले गए 30 मैचों में उन्होंने 1403 रन बनाए है। वहीं माना जा रहा है कि रोहित शर्मा भी कोलकाता में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं। ज्ञात हो कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में आखिरी वनडे मैच 2022 में अक्टूबर में खेला गया था। उस मैच को भारत की टीम ने 7 विकेट से जीत लिया था।