
India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। शुभ्मन गिल की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पारी और 144 रनों से जीत दर्ज की थी। कैरेबियाई टीम के सामने इस बड़ी जीत के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। अब दूसरे टेस्ट में भी टीम जीत दर्ज करके वेस्टइंडीज का सफाया करना चाहेगी। कई फैंस के मन में सवाल हैं, कि दूसरा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा? चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं...
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मुकाबला 10 से 14 अक्टूबर के बीच खेलने जा रही है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से होगी। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि इस मुकाबले को जीत कर वेस्टइंडीज का 2-0 से क्लीन स्विप कर दिया जाए।
और पढ़ें- IND vs WI Test: ध्रुव जुरेल ने जड़ा करियर का पहला शतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया एक नया रिकॉर्ड
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पिच के ऊपर नजर डालें, तो यहां बल्लेबाजों के लिए काफी शानदार माहौल होता है। पिछले 9 टेस्ट मैचों में पहली इनिंग का औसतन स्कोर 357, दूसरी पारी का 271, तीसरी पारी का 229 और चौथी का 179 रहा है। इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 617 रन है, जो ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बनाए थे। वहीं, सबसे लोएस्ट टोटल भी कंगारू का ही है। भारत के सामने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 113 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
वहीं, अरुण जेटली स्टेडियम में गेंदबाजों के लिए बात करें तो पिछले 10 मुकाबले में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिली है। 175 विकेट मीडियम पेसर ने अपने नाम किए हैं, जबकि 100 विकेट स्पिनरों के नाम गए हैं। यानी की 64% तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिली है, जबकि 36% स्पिन प्रभावित रहे हैं। टॉस के लिए भी यह मैदान ज्यादा अहम नहीं रहा है। आंकड़े के अनुसार, पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 और दूसरे बल्लेबाजी करते हुए भी 33 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं।
और पढ़ें- IND vs WI Test: रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रचा इतिहास, टूटते-टूटते बचा धोनी का रिकॉर्ड