IND vs WI 1st Test: वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने नया इतिहास रचा है। महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ एक कदम पीछे रह गए। टीम इंडिया इस मैच में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।
Ravindra Jadeja New Record: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। जडेजा ने दूसरे दिन के खेल में भारत के लिए एक नया इतिहास लिखा है। टीम इंडिया के टेस्ट इतिहास में ऐसा मौका दूसरी बार देखने को मिला है। जडेजा ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। उन्होंने 104* रनों की लाजवाब पारी खेली जिसमें 6 और 5 छक्के मारे। कैरेबियाई गेंदबाजों के खिलाफ लाजवाब बल्लेबाजी करके उन्होंने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में भी ला दिया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने लगाया छठा टेस्ट शतक
रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाते हुए अद्भुत कारनामा किया है। जडेजा के पास इस पारी में दोहरा शतक लगाने का भी शानदार मौका था, लेकिन भारतीय टीम ने अपनी पारी को घोषित करने का निर्णय लिया, जिसके चलते वह 104 रनों पर ही नाबाद रहे। लेकिन इतने में ही जडेजा ने वो किया, जो 93 सालों के इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ था। उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाज जोमेल वैरीकन के खिलाफ 5 छक्के मारे।
और पढ़ें- IND vs WI Test: ध्रुव जुरेल ने जड़ा करियर का पहला शतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया एक नया रिकॉर्ड
धोनी के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा ने 96 साल के भारतीय टेस्ट इतिहास में दूसरी बार यह कारनामा किया है, जब किसी गेंदबाज को एक पारी में पांच छक्के लगे। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने यह कारनामा करके दिखाया था। साल 2006 में धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट जॉन्स में किसी विशेष गेंदबाज को 6 छक्के मारे थे। उन्होंने पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलर डेव मोहम्मद को 6 छक्के जड़े थे। हालांकि, जडेजा को धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने इतिहास जरूर दिया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट में भारतीय टीम जीत के बेहद ही करीब पहुंच चुकी है। पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 162 पर ऑल आउट कर दिया, जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पांच विकेट खोकर 448 रन बना दिए और पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में भी जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने उतरी है, तो लंच की समाप्ति तक उनके 66 रन पर पांच बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। वेस्टइंडीज अभी भी 220 रनों से पीछे चल रही है। ऐसे में उनके ऊपर पारी से बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है।
और पढ़ें- IND vs WI Test: दूसरे दिन का खेल भारत के नाम, 3 बल्लेबाजों का शतक, वेस्टइंडीज पर बड़ी हार का खतरा
