
IND vs ENG, Women's World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 20वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच इंदौर में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की महिला टीम ने रोमांचक मैच में 4 रनों से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं, भारतीय टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद सेमीफाइनल की राह कठिन हो गई है। भारतीय बल्लेबाज 288 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच आसानी से जीत जाएगी। लेकिन, अंत के ओवरों में सब बर्बाद हो गया। इंग्लैंड ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
इंग्लैंड की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 288 रन बनाए। हेडर नाइट ने 91 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 109 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली। एमी जोन्स ने भी 55 रन बनाए। वहीं, कप्तान नट साइबर ब्रंट ने 38, टैमी बीयूमाउंट 22, सोफिया डंकली 15, एम्मा लैंब 11, एलिस कैप्सी 2 चार्ली डीन 19* और एकलेस्टन 3 रनों का योगदान दिया।
टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज दीप्ति शर्मा रहीं। उन्होंने स्पिन का जादू इंदौर के पिच पर भी चलाए और 10 ओवर में 51 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया। वहीं, नल्लापुरेड्डी चरनी ने 2 विकेट लिए, लेकिन 10 ओवर में 68 रन दिए। इन दोनों के अलावा किसी भी भारतीय गेंद के खाते में कोई सफलता नहीं मिली।
और पढ़ें- IND vs ENG, Women's World Cup 2025: आज के मैच का टॉस कौन जीता?
इंग्लैंड के खिलाफ 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले पावरप्ले में 2 बल्लेबाज आउट हो गए। लेकिन, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने अच्छी साझेदारी करते हुए 122 गेंदों पर 125 रनों की साझेदारी की। स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने 67 रनों की पार्टनरशिप की। उसके बाद लक्ष्य आसान लगने लगा। लेकिन, फिर हरमन 70, स्मृति 88 और दीप्ति 50 बनाकर आउट हो गईं और टीम को फिनिश नहीं दे पाई। हालात ये हुआ कि 50 ओवर में 6 विकेट खोकर टीम इंडिया ने 284 रन बनाए।
और पढ़ें- विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का सबसे धमाकेदार मुकाबला, भारतीय महिला टीम का होगा इंग्लैंड से सामना