IND W vs PAK W: पाकिस्तान के लिए काल बन सकती हैं ये 4 भारतीय छोरियां, एक का फॉर्म सबसे खतरनाक

Published : Oct 03, 2025, 01:20 PM IST
IND W vs PAK W World Cup 2025

सार

IND W vs PAK W: महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का सामना 5 अक्टूबर, रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस बड़े मुकाबले के लिए जमकर तैयारी कर रही है। यहां हम आपको 4 गेम चेंजर खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। 

IND W vs PAK W World Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान में जंग एक बार फिर देखने को मिलने जा रहा है। आईसीसी वनडे महिला विश्व कप 2025 में 5 अक्टूबर का मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। इस हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए दोनों टीम विशेष तैयारी में लगी हैं। मेंस के बाद पाकिस्तान को एक बार फिर मात देने के लिए विमेंस टीम तैयार दिख रही हैं। इसी बीच हम आपको उन 4 महिला खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो पाकिस्तान के खिलाफ गेम चेंजर साबित हो सकती हैं।

स्मृति मंधाना

भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर सभी फैंस की निगाहें रहने वाली हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इनका बल्ला चल सकता है। स्मृति का हालिया फॉर्म कमाल का रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में 300 रन बनाकर आ रही हैं। उनके बल्ले से दो लगातार शतक निकले थे। हरलंकी वर्ल्ड कप के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ स्मृति का बल्ला नहीं चला था और केवल आठ रन बना पाई थीं। लेकिन पाकिस्तान टीम के सामने स्मृति गेम चेंजर बन सकती हैं।

हरलीन देओल

नंबर तीन की कमान संभालने वाली बल्लेबाज हरलीन देओल के पास भी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलने का मौका है। हरलीन भी टीम इंडिया में अपने लाजवाब प्रदर्शन से जगह पक्की कर चुकी है। श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में हरलीन ने 48 रनों की अच्छी पारी खेली थी। भले ही वह अपनी पारी को शक में तब्दील नहीं कर पाईं, लेकिन उनका फॉर्म शानदार दिख है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भी हरलीन भारत के लिए मैच विनर बन सकती हैं। हरलीन ने भारत के लिए 31 वनडे मुकाबले में 929 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है।

और पढ़ें- ICC Women’s World Cup 2025: इंग्लैंड वूमेन vs साउथ अफ्रीका वूमेन का रोमांचक मुकाबला

दीप्ति शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करके भारत को वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला जितवाने वाली दीप्ति शर्मा पर सबसे ज्यादा नजरें पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रहने वाली हैं। दीप्ति ने बल्ले से मुश्किल परिस्थिति में 53 रनों की जुझारू पारी खेली थी, जबकि गेंद से भी कमाल करते हुए 54 रन देकर 3 बड़े विकेट झटके थे। ऐसे में दीप्ति से पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसा ही प्रदर्शन देखने की उम्मीद सभी भारतीय फैंस कर रहे होंगे। दीप्ति मिडिल ऑर्डर में हमेशा अपनी टीम के लिए रन बनाई हैं।

स्नेह राणा

स्नेह टीम इंडिया में इस समय सबसे विस्फोटक फिनिशर में से एक बनी हुई हैं। इस बल्लेबाज के पास तेजी से रन बनाने की काबिलियत है और ऐसा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ करके भी दिखाया था। श्रीलंका के खिलाफ मैच में स्नेह ने 15 गेंदों पर 28 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इसके अलावा गेंद से भी 10 ओवर में सिर्फ 33 रन दिए थे और दो विकेट झटके। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भी राणा की धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल सकती है।

और पढ़ें- आजाद कश्मीर पर बयान देने के बाद सना मीर की सफाई, लंबा-चौड़ा किया पोस्ट लेकिन माफी का जिक्र नहीं

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल
'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल