India vs South Africa: कोलकाता के ईडन गार्डन में किसका पलड़ा भारी?

Published : Nov 11, 2025, 08:41 AM IST
India and South Africa record at Eden garden

सार

India vs South Africa 1st Test 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैच की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। पहला मुकाबला ईडन गार्डन कोलकाता में होगा। इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका टीम के रिकॉर्ड कैसे हैं आइए जानें-

Eden Garden Kolkata Test record: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भारत में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद इंपॉर्टेंट है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर को ईडन गार्डन में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा, जो रोमांच से भरपूर होगा। इस मैदान पर दोनों टीमों के आंकड़े भी कमाल है। आइए जानते हैं यहां पर भारत और साउथ अफ्रीका के रिकार्ड्स क्या कहते हैं...

ईडन गार्डन में भारतीय टीम का रिकॉर्ड

कोलकाता का ईडन गार्डन भारतीय टीम के लिए घरेलू मैदान है, जहां पर उसने अब तक 42 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें से उसे 13 में जीत मिली है, जबकि 9 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 20 मुकाबले भारत के इस मैदान पर ड्रॉ भी रहे। भारत ने आखिरी बार 2019 में इस ग्राउंड पर बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था, जहां पर उसने 40 रनों से जीत दर्ज की थी।

और पढ़ें- IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा?

ईडन गार्डन में साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका भी ईडन गार्डन में अब तक तीन मुकाबले खेल चुका है। जिसमें से एक मैच में उसे जीत मिली है, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। पहली बार साउथ अफ्रीका ने 1996 में यहां मैच खेला था, जहां उसने भारत को 329 रनों के बड़े मार्जिन से हराया था। आखिरी बार साउथ अफ्रीका की टीम इस मैदान पर 2010 में मैच खेलने आई थी।

ईडन गार्डन में भारत और साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड

कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भी तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत का पलड़ा भारी है, उसे दो मैच में जीत मिली है, जबकि साउथ अफ्रीका ने केवल एक मैच में जीत दर्ज की है। ऐसे में भारतीय टीम जीत के इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी और 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता की ईडन गार्डन वाले होने वाले मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- IND vs SA Test: वो 5 भारतीय जो साउथ अफ्रीका के लिए बनेंगे काल!

भारत बनाम साउथ अफ्रीका 1th टेस्ट मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 14 नवंबर 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!