
Sanju Samson To Chennai Super Kings: 15 नवंबर 2025 तक आईपीएल 2026 के खिलाड़ियों को रिटेन करने की डेडलाइन है, लेकिन उससे पहले ही फ्रेंचाइजी में ट्रेड विंडो खुल गई है। फ्रेंचाइजी अपने-अपने खिलाड़ियों का आदान-प्रदान कर रही है। ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड होने वाला है। चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम के दो धुरंधर खिलाड़ियों के बदले संजू सैमसन को टीम में शामिल कर सकती है। आइए जानते हैं वो दो खिलाड़ी कौन हैं, जिनके बदले संजू सैमसन की टीम में एंट्री हो सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और गेंदबाज सैम करन को टीम ट्रेड कर सकती है और उनकी जगह टीम में संजू सैमसन की एंट्री हो सकती है। संजू के आने से भले ही चेन्नई की टीम को बल्लेबाजी में मजबूती मिलेगी, लेकिन रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर को टीम को खोना पड़ेगा। ऐसे में ये फायदे या नुकसान का सौदा होगा ये तो आईपीएल 2026 में ही देखने को मिलेगा? हालांकि, दोनों फ्रेंचाइजी की ओर से इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
और पढ़ें- IPL 2026 Retention: आईपीएल 2026 रिटेंशन लाइव कब और कहां देख सकते हैं?
IPL 2026 में पंजाब किंग्स से इन 5 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
बता दें कि रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 13 साल बिताएं हैं। पिछले साल IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले CSK ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 254 मैच में 3260 रन अपने नाम किए है। इसके अलावा 170 विकेट भी चटकाए हैं। 17 बार उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला है। वो एक बार राजस्थान रॉयल्स के साथ और 3 बार चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल की ट्रॉफी भी जीत चुके हैं। वहीं, संजू सैमसन को भी राजस्थान रॉयल्स से 18 करोड़ में पिछले साल रिटेन किया था। वो टीम के कप्तान भी थे। रिपोर्ट्स की माने तो संजू को सीएसके के अलावा दिल्ली कैपिटल्स भी ट्रेड करना चाहती है।