India vs South Africa Schedule: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भारत की सरजमीं पर दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज कब खेली जाएगी। इस पूरी सीरीज का शेड्यूल क्या है, कब कहां कौन से मैच होंगे आइए जानें-
India vs South Africa Match Dates And Venues: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो गया है और टीम भारत वापस लौट आई है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने 2-1 से T20 सीरीज जीती। वहीं, वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में खेलती नजर आएगी। ये सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी। पहले टेस्ट मैच होंगे, उसके बाद वनडे और उसके बाद आखिर में 5 T20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये टेस्ट सीरीज बेहद मायने रखती है। वहीं, T20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड कप 2027 को देखते हुए भी ये मैच बहुत इंपॉर्टेंट होंगे।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज
- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला जाएगा। ये मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बसपारा क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा।
और पढ़ें- IND vs SA Test: वो 5 भारतीय जो साउथ अफ्रीका के लिए बनेंगे काल!
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी होगी। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच जरूर खेला, लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो भारत में ही मैच खेलेंगे।
- पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 1:30 से शुरू होगा।
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम के डॉक्टर डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें- कौन हैं आकाश चौधरी जिन्होंने 8 गेंदों पर जड़ दिए 8 छक्के, तोड़ा युवराज सिंह-रवि शास्त्री का रिकॉर्ड
भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20I सीरीज
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 9 दिसंबर कटक के बाराबती स्टेडियम शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा T20 11 दिसंबर चंडीगढ़ के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में शाम 7:00 से खेला जाएगा।
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा T20 14 दिसंबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:00 से खेला जाएगा।
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका चौथा T20 17 दिसंबर को लखनऊ के भारत रत्न से अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका पांचवा T20 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।
कब कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच सुबह 9:00 बजे से खेले जाएंगे। वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे और टी20 मैच शाम 7:00 से शुरू होंगे। सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। वहीं, एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी आपको मैच से जुड़े सभी अपडेट्स देखने को मिलेंगे।
