ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में बुमराह ने क्यों नहीं की गेंदबाजी, जानें

Published : Jan 05, 2025, 09:59 AM ISTUpdated : Jan 05, 2025, 10:16 AM IST
Jasprit Bumrah

सार

सिडनी टेस्ट में बुमराह चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए, जिससे भारत को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा विकेट लिए।

खेल डेस्क। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तहत ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट मैच खेला गया। इसे ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत लिया है। भारत की WTC फाइनल में बने रहने की उम्मीदें जसप्रीत बुमराह पर टिकी थीं, लेकिन वे चौथी पारी में बॉलिंग नहीं कर सके। इस श्रृंखला में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है। वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं।

रविवार को भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह मैदान पर नहीं उतरे। इससे पहले भारत की बल्लेबाजी के समय वह मैदान में आए थे, लेकिन तीन गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए थे। भारत की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 157 रन बना सकी थी।

जसप्रीत बुमराह की पीठ में हुई है परेशानी

जसप्रीत बुमराह को पहली पारी के दौरान दूसरे दिन पीठ में ऐंठन की समस्या हुई थी। वह 10 ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। उन्होंने अस्पताल जाकर पीठ का स्कैन कराया। इसके बाद उन्हें गेंदबाजी के लिए फिट घोषित नहीं किया गया। भारत का सीरीज जीतने के लिए 161 रनों के स्कोर को बचाना था। बुमराह की गैरमौजूदगी में ऐसा नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें- टूटा सपना, मिली हार; टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल के दरवाजे बंद

रोहित शर्मा के आराम करने के चलते कप्तानी कर रहे थे बुमराह

खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने पांचवें टेस्ट मैच में आराम करने का फैसला किया था। इसके चलते कप्तानी की जिम्मेदारी बुमराह के कंधे पर थी। अनफिट होने के चलते वह मैदान से बाहर गए तो विराट कोहली ने टीम की अगुआई की।

बुमराह ने 5 मैच में लिए 32 विकेट

बुमराह इस सीरीज के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने काफी हद तक भारतीय टीम के लिए अकेले योद्धा की भूमिका निभाई। उन्होंने 5 मैचों (9 पारियों) में 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- कोहली ने ऑस्ट्रेलियन फैंस को दिया करारा जवाब, बंद कर दी बोलती; देखें VIDEO

जसप्रीत बुमराह की चोट पर नहीं आया है बयान

जसप्रीत बुमराह की चोट की स्थिति क्या है इसपर अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। बीसीसीआई की ओर से इसके बारे में अभी भी कोई बयान नहीं आया है। बुमराह को लंबे समय से पीठ की चोटों की परेशानी रही है। उन्होंने 2023 में पीठ की चोट के लिए सर्जरी करवाई थी और करीब एक साल तक खेल से बाहर रहे थे। 2019 में उनको पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। इसके कारण वह तीन महीने से अधिक समय तक मैदान से बाहर रहे थे।

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने
IND vs SA 3rd odi: यशस्वी जायसवाल की आंधी में उड़ी दक्षिण अफ्रीका, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा