सार

WTC Final 2025: सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ 3-1 से टेस्ट श्रृंखला अपने नाम कर लिया है। भारत ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने हाथों से गंवा दिया।

 

Team India lost Sydney Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3-1 से ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। सिडनी में खेला गया पांचवा टेस्ट मैच महज 3 दिन के दूसरे सेशन में ही खत्म हो गया। रोहित की अनुपस्थिति में उतरी भारतीय टीम ने कंगारुओं के सामने घुटने टेक दिए। 10 साल बाद टीम इंडिया को BGT ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा। इतना ही नहीं भारत के लिए अब WTC 2025 फाइनल की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई है।

सिडनी टेस्ट मुकाबले पर एक नजर डालें, तो जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 185 रन पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने फर्स्ट इनिंग में 181 रन बनाए और भारत को 4 रन की बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया 151 रन ही बनाने में सफल हुई और ऑस्ट्रेलिया के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे कंगारू बल्लेबाजों ने 6 विकेट रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। तीसरे दिन के खेल में बुमराह मैदान पर गेंदबाजी करने नहीं उतरे। जिसकी कीमत भारत को हार से चुकानी पड़ी। कंगारुओं ने 27 ओवर में ही इस मुकाबले को खत्म कर दिया।

दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने लुटाए रन

भारत के लिए दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्ण ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिए। बुमराह की गैरमौजूदगी में दोनों गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। जिसके कारण यह मुकाबले आसानी से ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत थे। पंत ने 33 गेंद पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

तीसरे दिन मैदान छोड़ गए जसप्रीत बुमराह, सिडनी में भारत पर मंडराया हार का खतरा

टीम इंडिया के लिए WTC 2025 फाइनल का टूटा सपना

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 में जगह बनाए रखने के लिए भारत को यह मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी था। लेकिन, टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण अब WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दो टेस्ट मैच से भारत को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल के लिए लगभग तय हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: कोहली ने ऑस्ट्रेलियन फैंस को दिया करारा जवाब, बंद कर दी बोलती; देखें VIDEO