
India vs England Test 2025 Day 3 Highlights:लीड्स के हेडिंग्ले में चल रहे तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी (Tendulkar-Anderson Trophy 2025) के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का आखिरी सत्र बारिश से बाधित रहा। लेकिन उससे पहले भारत ने दूसरी पारी में 90/2 रन बना लिए थे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल (KL Rahul) 47 रन बनाकर नाबाद हैं और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) 6 रन पर उनके साथ क्रीज़ पर हैं। पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला दूसरी पारी में नहीं चला। इस बार सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने 30 रन की अहम पारी खेली लेकिन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने उन्हें मिडविकेट पर क्रॉले के हाथों कैच करवाया।
हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने आक्रामक अंदाज़ में 99 रन बनाए लेकिन एक रन से शतक से चूक गए। जबकि ओली पोप ने 106 रन बनाए। बेन डकेट ने 62 रन तो जैमी स्मिथ (Jamie Smith) ने 40 रन, क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने 38, बेन स्टोक्स 20, जो रूट ने 28 और ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) ने 22 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिए। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पांच विकेट लेकर एक बार फिर भारत के लिए मोर्चा संभाला।
भारत की पहली पारी में शुभमन गिल (147), यशस्वी जायसवाल (101) और ऋषभ पंत (134) ने बड़ी पारियां खेलीं और स्कोर को 471 तक पहुंचाया।हालांकि एक समय 430/4 पर मजबूत दिख रही टीम इंडिया का स्कोर बेन स्टोक्स और जॉश टंग की गेंदबाज़ी के सामने लड़खड़ा गया।
आखिरी सत्र में जब भारत लय पकड़ता दिख रहा था, तभी बारिश ने मैच रोक दिया। स्टंप्स की घोषणा समय से पहले करनी पड़ी। अब भारत की कोशिश होगी कि स्कोर को 300+ की बढ़त तक पहुंचाया जाए और इंग्लैंड को आखिरी दिन दबाव में डाला जाए।