IND vs ENG, 2nd test: भारत के यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ मचाया कोहराम, एक टेस्ट में लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन

Published : Feb 03, 2024, 08:23 AM ISTUpdated : Feb 03, 2024, 08:27 AM IST
yashasvi-Jaiswal-records-against-England

सार

India Vs England 2nd test match: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को इंप्रेस किया और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिए।

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाई.एस. राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन यानी कि 2 फरवरी को भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 179 रन बनाए। इतना ही नहीं यशस्वी जायसवाल ने अपनी दमदार पारी के चलते भारत को 336 रन बनाने में मदद की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन पर रही। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए...

यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 60 साल पुराना रिकॉर्ड

22 वर्षीय भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बुद्धि कुंदरन का 60 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ कुंदरन ने टेस्ट मैच के पहले दिन 170 रन नाबाद बनाए थे। अब यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट मैच के पहले दिन में सबसे ज्यादा रन बनाकर उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग पहले नंबर पर है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में पहले दिन ही 228 रन नाबाद बनाए थे। यशस्वी जयसवाल ओवरऑल टेस्ट में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं।

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

टेस्ट मैच में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में पहला नाम करुण नायर का है, जिन्होंने 2016 में 232 रन बनाए थे। इसके बाद यशस्वी जयसवाल और सुनील गावस्कर दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 179 रन बनाएं। चौथे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन है, जिन्होंने मैनचेस्टर में 1990 में 175 रन बनाए थे।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 257 बॉलों में 179 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 17 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 14, शुभमन गिल ने 34, श्रेयस अय्यर ने 27, रजत पाटीदार ने 32, अक्षर पटेल ने 27, श्रीकर भारत ने 17 और रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद पांच रन बनाए हैं।

और पढ़ें-  क्या आपको पता है BCCI सचिव जय शाह की सैलरी, यकीन नहीं होगा

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत