तो इस कारण रोहित शर्मा ने जताया सरफराज खान पर भरोसा, डेब्यू मैच में ही जड़ दिए दो अर्धशतक

IND vs ENG 3rd test match: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 आगे चल रहा है। रविवार को उसने इंग्लैंड को करारी शिकस्त देते हुए तीसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की।

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके तीन मुकाबले हो चुके हैं और अब तक भारत 2-1 से इस सीरीज में आगे चल रही है। रविवार को भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में करारी शिकस्त देते हुए 434 रनों से हराया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने डबल सेंचुरी मारी। वहीं, डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने भी अपनी बल्लेबाजी से सभी को इंप्रेस किया और इसका नतीजा यह रहा कि रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा से ऊपर उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए भेजा।

सरफराज को प्रमोट करने पर क्या बोले रोहित शर्मा

Latest Videos

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा से पहले सरफराज खान को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा और उन्होंने भी कप्तान के फैसले की लाज रखी और नाबाद 68 रन बनाएं। इससे पहले पहली पारी में भी सरफराज ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जड़ा था। वहीं, दूसरी पारी में सरफराज खान 72 गेंद में 68 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

 

 

सरफराज खान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखते हुए रोहित शर्मा ने कहा- मैंने सरफराज को बहुत ज्यादा बल्लेबाजी करते देखा नहीं है, लेकिन लोगों से काफी सुना है। यह खिलाड़ी मुश्किल हालात में मुंबई के लिए रन बनाता रहा है, खासकर पिछले चार-पांच सालों से सरफराज खान खूब रन बना रहे हैं। लिहाजा अब इंटरनेशनल मैचों में वह अच्छा कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि सरफराज खान के पास डोमेस्टिक क्रिकेट का बहुत अनुभव है और हम बाएं और दाएं हाथ का कॉम्बो चाहते थे।

भारत की सबसे बड़ी जीत

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने 434 रनों के बड़े अंतर से इंग्लैंड को हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 445 रन बनाएं, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 319 रन ही बना पाई। वहीं, दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 430 रन बनाए, जिसमें से 214 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाएं। इसके अलावा शुभमन गिल ने 91 रन और सरफराज खान ने भी 68 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके चलते इंग्लैंड के सामने 557 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन इंग्लिश टीम केवल 122 रन ही बना पाई और भारतीय टीम ने 434 रनों से यह मैच अपने नाम किया। भारत और इंग्लैंड के बीच 23 फरवरी से रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

और पढे़ं-सचिन तेंदुलकर के बाद अब डीपफेक के ताजा शिकार हुए विराट कोहली, अंजना ओम कश्यप के साथ वायरल हुआ क्रिकेटर का वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News