India vs New Zealand 4th T20I: कौन जीता कल का मैच?

Published : Jan 29, 2026, 09:01 AM IST
IND vs NZ yesterday match result

सार

India vs New Zealand 4th T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैच की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया। इस मैच को किस टीम ने जीता, आइए जानते हैं...

IND vs NZ 4th T20 Match Result: लगातार तीन T20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को पटखनी देने वाली भारतीय टीम को चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैचों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार परफॉर्मेंस दी, आइए जानते हैं इस मैच का हाल-

भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 मुकाबला कौन जीता

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए चौथे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाएं। जिसमें सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 44 रन, वहीं विकेटकीपर और बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने 62 रनों की पारी खेली। अपनी धुआंधार पारी में उन्होंने 36 रनों में 7 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 24 और डेरिल मिशेल ने भी 39 रनों की पारी खेली, जिसके चलते न्यूजीलैंड 216 रनों का लक्ष्य भारत को दे पाई।

और पढ़ें- IND vs NZ: शिवम दुबे की विस्फोटक पारी बेकार, चौथे टी20i में टीम इंडिया की हार; न्यूजीलैंड की पहली जीत

न्यूजीलैंड के पहाड़ जैसे लक्ष्य को नहीं भेद पाया भारत

दूसरी तरफ बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश जरूर की, लेकिन 18.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर भारत 165 रन ही बना पाया। अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गया। संजू सैमसन ने 24 रन और रिंकू सिंह ने 39 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। इसके बाद शिवम दुबे आए, जिन्होंने 23 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 65 रन जरूर बनाएं, लेकिन उनका अर्थशतक भी बेकार गया और भारत को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा। T20 वर्ल्ड कप से पहले ये मैच जीतना बहुत जरूरी है। हालांकि, भारत पहले यह सीरीज अपने नाम कर चुका है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

करोड़पति हैं शिवम दुबे की वाइफ, प्रोफेशन देख बोलेंगे-ओह तेरी!
IND vs NZ: शिवम दुबे की विस्फोटक पारी बेकार, चौथे टी20i में टीम इंडिया की हार; न्यूजीलैंड की पहली जीत