India vs Pakistan: 2026 में भारत-पाकिस्तान के बीच कब-कब और कितने मुकाबले होंगे?

Published : Dec 25, 2025, 02:58 PM IST
INDIA vs PAKISTAN

सार

IND vs PAK: क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले क्रिकेट फैंस को अतिप्रिय हैं। खासकर इन दोनों देशों के फैंस का जोश हाई होता है। ऐसे में अब अगले साल होने वाले मैचों के बारे में जानना जरूरी हो जाता है।  

India vs Pakistan in 2026: भारत और पाकिस्तान की टीमें जब-जब क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होती हैं, तब फैंस का जोश हाई रहता है। क्रिकेट के मैदान पर इससे बड़ी रायवलरी किसी की नहीं होती है। इन दोनों पड़ोसी देशों के बीच जब बल्ले और गेंद की टक्कर होती है, तो वो पल वर्ल्ड कप से भी ज्यादा यादगार बन जाता है। साल 2025 में टीम इंडिया और पाक के बीच कई मुकाबले खेले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। हालांकि, स्पर्श पूरी तरह से भारतीय टीम का दबदबा रहा। ऐसे में अब फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं, कि 2026 में इंडिया-पाक के कुल कितने मुकाबले खेले जाएंगे...

2025 में भारत ने पाकिस्तान को खूब पीटा

2025 में मेन इन ब्लू ने पाकिस्तान की टीम को हर बार धूल चटाई है। सबसे पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मैच में दोनों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। 23 फरवरी को भारत ने 6 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया था। उसके बाद दोनों टीमों की टक्कर एशिया कप में 3 बार हुई और तीनों बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को जमकर पीटा। एशिया कप के फाइनल में भी दोनों की टक्कर हुई थी, उसमें भी इंडिया ने बुरी तरह रौंदा और ट्रॉफी अपने नाम की। इतना ही नहीं, महिला टीम ने भी वर्ल्ड कप में पाक को हराया।

और पढ़ें- IND U19 vs PAK U19: क्या फिर टीम इंडिया को नहीं मिलेगी एशिया कप की ट्रॉफी? पाक खिलाड़ियों से NO हैंड-शेक

2026 में भारत-पाक के कितने मुकाबले हैं?

अब साल 2026 की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच जनवरी में ही टक्कर देखने को मिल सकती है। जी हां, अंडर 19 वनडे विश्व कप की शुरुआत 15 जनवरी से होने वाली है, जिसमें दोनों टीमें खेलेंगी। ग्रुप स्टेज में कोई मैच नहीं रखा गया है, लेकिन नॉकआउट मुकाबले में जंग देखने को मिल सकती है। फाइनल 6 फरवरी को होगा। उसके बाद मेंस टी20i वर्ल्ड कप में भारत-पाक का मैच 15 फरवरी हो कोलंबो में होगा। यदि दोनों टीमें सेमीफाइनल और फाइनल में जाती हैं, तो 3 मुकाबले भी हो सकते हैं। फिर इंडिया और पाकिस्तान की टक्कर मेंस एशियन गेम्स में देखने को मिल सकती है। शेड्यूल आना बाकी है।

भारत-पाक महिला टीम में भी जंग

पुरुष के अलावा भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच भी क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक जंग देखने को मिलेगी। 12 जुलाई से 5 जुलाई के बीच आईसीसी विमेंस टी20i विश्व कप का आयोजन होने वाला है, जिसमें इंडिया और पाक की टीमों का सामना ज़रूर होगा। अभी मैचों के शेड्यूल का आना बाकी है। उसके बाद एशियन गेम्स में भी दोनों देशों के बीच क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। यह 19 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

और पढ़ें- IND U19 vs PAK U19: फाइनल में टीम इंडिया की बड़ी हार, पाकिस्तान ने जीता एशिया कप का खिताब

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

चांद भी पड़ जाए फीका! ऐसी है इन 5 विदेशी क्रिकेटर की पत्नियों की खूबसूरती
Cricket Retirement: 2026 में रिटायरमेंट ले सकते हैं ये 5 दिग्गज विदेशी क्रिकेटर