IND U19 vs PAK U19 Final: अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करती हुई पाक टीम ने 348 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जवाब में भारतीय टीम 156 रनों पर ढेर हो गई। वैभव सूर्यवंशी भी नहीं चले। 

IND vs PAK, Under 19 Asia Cup 2025 Final: टीम इंडिया को अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने 191 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ पाक ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करती हुई पाकिस्तान की टीम ने 348 रनों का विशाल लक्ष्य मेन इन ब्लू के सामने रखा था। जवाब में भारतीय टीम रनों पर ढेर हो गई। वैभव सूर्यवंशी भी फाइनल में कुछ कमाल नहीं कर पाए। गेंद और बल्ले से भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह फेल हो गए।

फाइनल में टीम इंडिया की गेंदबाजी हुई लाचार

अब तक गेंद से लाजवाब प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ लाचार नजर आई। यही वजह है कि पाक ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 347 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया। समीर मिन्हास ने लाजवाब शतकीय पारी खेली। उन्होंने 113 गेंदों पर 171 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 9 छक्के लगाए। उन्हीं की पारी के दम पर टीम पाक ने इस विशाल टारगेट को भारतीय टीम के सामने रखा। वहीं, भारत की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज खिलन पटेल रहे। उन्होंने 10 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए। दीपेश देवेंद्र ने 3 विकेट लिए, जिसमें 10 ओवर में 83 रन लुटाए।

और पढ़ें- IND U19 vs PAK U19: क्या फिर टीम इंडिया को नहीं मिलेगी एशिया कप की ट्रॉफी? पाक खिलाड़ियों से NO हैंड-शेक

भारतीय बल्लेबाजों का फाइनल में बुरा हाल

348 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने कोई भी बल्लेबाज खास कमाल करके नहीं दिखाया। वैभव सूर्यवंशी से इस फाइनल में सभी को काफी ज्यादा उम्मीद थी। उन्होंने शुरुआत ताबड़तोड़ अंदाज में की, लेकिन 10 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान आयुष म्हात्रे भी 2 रन बनाकर चलते बने। मलेशिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले अभिज्ञान कुंडू सिर्फ 13 रन बना पाए। आरोन जॉर्ज 16 रनों का योगदान दे सके।

और पढ़ें- IND vs PAK: फाइनल में भारत के सामने 348 रनों का लक्ष्य, पाकिस्तान को हराने के लिए रचना होगा इतिहास