IND W vs PAK W: भारत-पाकिस्तान मैच में मौसम का हाल कैसा होगा? जानें कोलंबो में पूरे दिन का वेदर रिपोर्ट

Published : Oct 04, 2025, 11:30 PM IST
IND W vs PAK W Weather Report

सार

IND W vs PAK W Weather Report: कल भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का हाई वोल्टेज मुकाबले और आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाना है। यहां हम आपको कोलंबो के मौसम के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। 

IND W vs PAK W Colombo Weather Report: भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का छठा मुकाबला 5 अक्टूबर रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ जीतकर उतर रही है, जबकि पाकिस्तान को बांग्लादेशी खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की अगवाई वाली टीम इंडिया के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। लेकिन, इस मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है। श्रीलंका में होने वाले इस मुकाबले के दिन मौसम का मिजाज क्या होगा...चलिए इसके बारे में जान लेते हैं

5 अक्टूबर को कोलंबो में पूरा दिन मौसम कैसा रहेगा?

एक्यूवेदर के अनुसार, 5 अक्टूबर रविवार की सुबह कोलंबो का मौसम पूरी तरह बादलों से ढंका हुआ रहेगा। कल के दिन 95% में प्रतिशत आसमान में बादल रहेंगे। इसके अलावा थंडरस्टॉर्म की भी 29 पर्सेंट संभावना है। वहीं, दोपहर में 99% आकाश में बदल देखने की संभावना है। हालांकि, बरसात होने की भी उम्मीद कम जताई जा रही है। 73% ह्यूमिडिटी भी होगी। विजिबिलिटी 5 किलोमीटर रहेगी। अब शाम के समय की बात करें, तो 97% आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। 83% ह्यूमिडिटी रहने वाली है। 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

प्रेमदास स्टेडियम कोलंबो में पिच का मिजाज कैसा होता है?

कोलंबो का आर प्रेमदास स्टेडियम एक बैलेंस्ड पिच देता है। यहां के पीछे स्टार्टिंग में बल्लेबाजों को काफी मदद करती है, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्पिन गेंदबाज हावी होने लगते हैं, क्योंकि पिच स्लो होती जाती है। काली मिट्टी से बनाई गई पिक्चर शुरुआत में अच्छी बाउंस देती है, लेकिन बाद में जब गेंद सतह को पकड़ने लगती है, तो स्पिनरों के लिए मौज हो जाता है। खासकर डे नाइट मुकाबले में मीडियम पैसोंपेसर्स को सिम और स्विंग ज्यादा स्पीड में नहीं मिलती है, जिसके चलते ही सतह स्पिनरों को मदद करने लगती है।

और पढ़ें- Smriti Mandhana पाकिस्तान के खिलाफ रचेंगी इतिहास, ऐसा करते ही बन जाएंगी दूसरी भारतीय बल्लेबाज

ऐतिहासिक है कोलंबो का आर प्रेमदास क्रिकेट मैदान

श्रीलंका का यह स्टेडियम काफी ऐतिहासिक माना जाता है। यहां पर करीब 35000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। साल 1986 में इस मैदान का निर्माण करवाया गया था। इसका नाम श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रणसिंहे प्रेमदासा के नाम पर रखा गया। साल 1999 में इस मैदान पर पहला महिला वनडे क्रिकेट मैच खेला गया था। इसके अलावा 2012 में प्रथम महिला टी20i मुकाबला हुआ था।

और पढ़ें- IND W vs PAK W: भारत की मजबूत प्लेइंग 11 देख पाकिस्तान की उड़ जाएगी नींद, कोलंबो में होगा घमासान

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी
IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?