Smriti Mandhana record: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में स्मृति मंधाना के पास एक नया इतिहास रचने का शानदार अवसर है। इस मुकाबले में शतक लगाते ही वो ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय महिला बल्लेबाज बन जाएंगी। उनका हालिया फॉर्म भी लाजवाब है। 

Smriti Mandhana near big Record: स्मृति मंधाना के पास पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में एक नया इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। 5 अक्टूबर रविवार को जब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच मुकाबला होगा, तो उसमें स्मृति की बल्लेबाजी पर सभी फैंस की निगाहें होंगी। इस भाई वोल्टेज मुकाबले में स्मृति वह मुकाम हासिल कर लेगी, जिसे आज तक सिर्फ एक भारतीय महिला बल्लेबाज ने किया है। अगर पाकिस्तान के खिलाफ इनका बल्ला चलता है, तो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाएगा।

पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने के करीब स्मृति मंधाना

वर्तमान में भारत की सबसे सफल महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने 109 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 109 इनिंग्स में 47.53 की औसत से 4896 रन बनाए हैं। स्मृति 5000 रनों के आंकड़े को छूने से सिर्फ 104 रनों की दूरी पर खड़ी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में यदि उनके बल्ले से एक शानदार शतक निकल जाता है, तो वह आसानी से इस बड़े मुकाम को हासिल कर लेंगी। ऐसा करते ही वह भारत के लिए दूसरी सबसे सफल महिला बल्लेबाज बन जाएंगी।

किस भारतीय महिला बल्लेबाज ने वनडे में 5 हजार रन बनाए हैं?

टीम इंडिया के लिए वनडे में 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड सिर्फ एक ही बल्लेबाज के नाम दर्ज है और उनका नाम मिताली राज है। पूर्व भारतीय महिला बल्लेबाज मिताली ने 234 वनडे मैचों की 211 इनिंग में 7805 रन बनाई हैं। उनका करियर औसत 50.70 का रहा है। इसके अलावा मिताली के बल्ले से 7 सेंचुरी और 64 हाफ सेंचुरी भी निकली है। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 125 रन रहा है। मिताली एकमात्र भारतीय महिला बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में 5000 का आंकड़ा पार किया है।

और पढ़ें- स्मृति मंधाना के पास ODI वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकती हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड

लाजवाब फॉर्म से गुजर रही हैं स्मृति मंधाना

बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का हालिया फॉर्म काफी लाजवाब रहा है। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज में 300 रन बनाए थे। उनके बल्ले से लगातार 2 सेंचुरी निकली थी। यही वजह है, कि स्मृति भारतीय महिला टीम के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज भी हैं। वनडे में उन्होंने अब तक 13 शतक लगाए हैं। इतना ही नहीं, भारत के लिए सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

और पढ़ें- IND W vs PAK W: पाकिस्तान के लिए काल बन सकती हैं ये 4 भारतीय छोरियां, एक का फॉर्म सबसे खतरनाक