IPL 2023 GT vs MI: सिर्फ 9 रन बनाते ही शुभमन गिल आईपीएल में रच देंगे इतिहास, आरसीबी के खिलाड़ी को छोड़ देंगे पीछे

IPL 2023 qualifier match 2: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले आईपीएल 2023 के क्वालीफायर-2 मैच में शुभमन गिल सिर्फ 9 रन बनाते ही आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला शुक्रवार, 26 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल के पास आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका है। इस लिस्ट में फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पहले नंबर पर है, लेकिन शुभमन गिल केवल 9 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे।

आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप की लड़ाई

Latest Videos

हर साल इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के साथ ही खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज और पर्पल कैप की होड़ भी लगी रहती है। ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को मिलती है, जो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है। इस पूरे सीजन शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने बैक टू बैक दो शतक जड़े और 16 मैचों में 149.17 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 722 रन अपने बल्ले से बनाए हैं। शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में अगर शुभमन गिल केवल 9 रन भी बना लेते हैं, तो वह ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमा लेंगे।

क्या फाफ डु प्लेसिस को पछाड़ पाएंगे शुभमन गिल

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 14 मैचों में 153.68 की स्ट्राइक रेट से 730 रन अपने नाम किए हैं और वह आईपीएल 2023 में लंबे समय से ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाए बैठे हैं। हालांकि, आरसीबी अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है तो फाफ और रन नहीं बना सकते हैं।

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ियों की बात की जाए, तो उसमें पहले नंबर पर फाफ डु प्लेसिस 730 रन के साथ काबिज हैं। दूसरे नंबर पर शुभमन गिल 722 रन, विराट कोहली 639 रन, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल 625 रन पर और चेन्नई सुपर किंग के ड्वेन कॉन्वे 625 रन पर है।

और पढ़ें- 9 years of PM Modi govt: इन 9 क्रिकेटर्स के साथ पीएम मोदी का है खास बॉन्ड- देखें फोटो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh