Watch Video: अल्ला के बंद हंस दे-अल्ला के बंदे...जो भी कल फिर आएगा, इमोशनल वीडियो के साथ हई लखनऊ सुपर जायंट्स की विदाई

आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम 81 रनों से मैच हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने हार की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है।

Manoj Kumar | Published : May 25, 2023 6:11 AM IST

IPL 2023 LSG. आईपीएल के 16वें सीजन की शुरूआत धमाकेदार अंदाज में करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का अंत काफी दर्द देने वाला रहा। मुंबई इंडियंस की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हरा दिया और टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस की टीम दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई है और यह मैच 26 मई को खेला जाएगा। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच हारी लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार जीत दर्ज की। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 182 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सिर्फ 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मुंबई इंडियंस के गेंदबाज आकाश मधवाल ने 4 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए और नवीन-उल-हक पर भारी पड़ गए।

अल्ला के बंदे हंस दे- अल्ला के बंद गाने से हुई विदाई

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। क्योंकि बैकग्राउंड में जो गाना चल रहा है, वह लखनऊ की टीम के आईपीएल सफर को बता रहा है। टीम के सभी खिलाड़ी मुंबई से मिली हार के बाद बेहद निराश दिखाई दिए। कप्तना क्रुणाल पांड्या ने बताया कि उनकी एक गलती की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

 

 

फाइनल में पहुंच सकती है मुंबई इंडियंस

ईपीएल 2023 यानि इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन खत्म होने में सिर्फ 2 मैचों की देरी है। चेन्नई की टीम पहले ही फाइनल में पहुंची है। दूसरी फाइनलिस्ट टीम का नाम 26 मई 2023 को होने वाले गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के विनर के तौर पर सामने आएगा। फिर दोनों टीमें खिताब के लिए 28 मई 2023 को भिड़ेंगी और देश को नया आईपीएल चैंपियन मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन आगे? गुजरात टाइटंस के दो खिलाड़ियों की नजरें इन खिताब पर

Read more Articles on
Share this article
click me!