
MI Release Update, IPL 2026 Auction: आईपीएल के 19वें सीजन के लिए सभी टीमें हुंकार भरने के लिए तैयार हो रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले ऑक्शन दिसंबर में होने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2026 का ऑक्शन दिसंबर 13 से 15 के बीच होने की संभावना है। हालांकि, अभी भी तारीखों का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन, टीमों को 15 नवंबर से पहले खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा। इसी बीच बीते सीजन सबसे खराब फॉर्म वाली मुंबई इंडियंस टीम से रिटेंशन लिस्ट भी सामने आ रही है। इन 5 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
सूची में पहले नंबर पर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा का नाम आता है, जिनके रिलीज होने की संभावना काफी ज्यादा नजर आ रही है। पिछले सीजन चोट के चलते कर्ण ज्यादा टीम के लिए खेल नहीं पाए थे। आईपीएल 2025 में केवल 5 मुकाबले खेले थे और 7 विकेट अपने नाम किए थे। इनके लिए पप्लेइंग 11 में खेलना एक बहुत बड़ी समस्या रहती है। ऐसे में इस गेंदबाज को MI अपने साथ रखकर बोझ नहीं बढ़ाना चाहेगी। इस गेंदबाज ने 2024 में RCB से निकाले गए थे, जिसके बाद मुंबई ने ऑक्शन में खरीदा।
मुंबई इंडियंस अपने एक और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर गेंदबाज एएम गजनफर को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। आईपीएल 2025 में दाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके पीछे की मुख्य वजह एमआई की टीम में न्यूजीलैंड के प्रमुख स्पिनर मिचेल सैंटनर का होना, जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। उनका लिमिट ओवर में कम खेलना टीम के साथ रहने योग्य नजर नहीं आ रहा है।
साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के पेसर में लिजाद विलियम्स को भी मुंबई इंडियंस अगले सीजन के लिए रिलीज कर सकती है। आईपीएल 2025 में इस गेंदबाज को बतौर बैकअप के तौर पर टीम में जगह दी गई थी, लेकिन एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। पूरे सीजन इस खिलाड़ी से सिर्फ नेट में ही गेंदबाजी करवाया गया। ऐसे में अब टीम इस खिलाड़ी को रिलीज करने कोई यूजफुल प्लेयर को खरीद सकती है, ताकि उनकी जगह प्लेइंग 11 में फिट हो सके।
और पढ़ें- IPL 2026 में LSG से कटेगा इन 5 खिलाड़ियों का टिकट, ये रही आखिरी रिलीज डेट!
आईपीएल 2026 से पहले इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली भी मुंबई इंडियंस की टीम से बाहर किए जा सकते हैं। बीते सीजन मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से रिलीज किया गया था, जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा। लेकिन सिर्फ बल्ले से 1 इनिंग खेलकर 0 रन बनाए और गेंद से 0 विकेट लिए। ऐसे में अब अगले सीजन इस टीम से इस गेंदबाज का पत्ता कट सकता है।
आईपीएल 2026 में मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे बड़ा रिलीज दीपक चाहर के रूप में हो सकता है। इस तेज गेंदबाज को टीम बाहर का रास्ता दिखा सकती है। लगातार 6 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दीपक को पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था। इसके लिए कुल 9.25 करोड़ रुपए खर्च किए थे। लेकिन, दीपक का प्रदर्शन साधारण रहा और 13 मैचों में सिर्फ 11 विकेट लिए। वहीं, टीम के पास जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे स्टार गेंदबाज हैं। ऐसे में दीपक चाहर का खेलना भी आसान नहीं हो सकता है।
और पढ़ें- IPL 2026 में CSK से कटेगा इन 5 खिलाड़ियों का पत्ता, सामने आया ऑक्शन डेट!