
Women's World Cup 2025 Points Table: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंचता जा रहा है। सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है, अब नंबर चार की जंग चल रही है। भारतीय टीम जो शुरुआत में अच्छी लय में नजर आ रही थी, उसे बैक टू बैक उसे तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। रविवार को इंग्लैंड महिला टीम से हुए रोमांचक मुकाबले में बेहतरीन खेल के बावजूद भारतीय टीम को चार रनों से हार का सामना करना पड़ा और वो प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। हालांकि, उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं है, क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में तीन महिला टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जिसमें पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। उसने 5 में से 4 मैच जीते हैं और 9 प्वाइंट्स के साथ वो पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसने पांच में से चार मुकाबले जीते और एक मैच बेनतीजा रहा। साउथ अफ्रीका की टीम ने भी पांच में से चार मैच जीते और एक में उसे हार मिली। 8 प्वाइंट के साथ वो तीसरे नंबर पर है। इन तीन टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। अब जंग चौथे नंबर की है, वो आखरी टीम कौन सी होगी जो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
और पढ़ें- Weekly Round Up: वेस्टइंडीज पर भारत की जीत से ऑस्ट्रेलिया दौरे तक की 5 बड़ी स्पोर्ट्स खबर
विमेंस वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला प्री क्वार्टर फाइनल होने वाला है, जो भी टीम ये मैच जीतेगी उसे सेमी फाइनल का टिकट मिलेगा। भारत और न्यूजीलैंड वूमेन के बीच 23 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में वर्ल्ड कप का 24 वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच डिसाइड करेगा कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम पहुंचती है।
ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना का दमदार रहा है करियर, आंकड़े हैं इसके गवाह
भारतीय महिला अगर सेमीफाइनल का टिकट पाना चाहती है, तो उसे अगले मैच में न्यूजीलैंड को बड़े मार्जिन से हराना होगा। इसके अलावा 26 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच मैच है। इस मैच में न्यूजीलैंड को हारना होगा। वहीं, इसी दिन बांग्लादेश और भारत के बीच भी मुकाबला है। भारतीय टीम अगर ये मैच जीतती है और न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से हारती है, तो उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा।