Mitchell Starc vs Jasprit Bumrah: गेंदबाजी में कौन है 20-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का बब्बर शेर?

Published : Sep 02, 2025, 11:16 AM IST
starc vs bumrah

सार

Mitchell Starc vs Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दोनों ही अपनी टीम के मैच विनर माने जाते हैं। यहां हम आपको दोनों के बीच कंपेरिजन करके बताएंगे कि टी20i का असली किंग कौन-है? 

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने 13 साल लंबे टी20i करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से इस छोटे फॉर्मेट में भी लाजवाब परफॉर्मेंस किया है। लेकिन क्या यह कंगारू गेंदबाज भारतीय स्तर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से ज्यादा प्रभावशाली रहे हैं। आइए दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े की तुलना करते हैं और उसके बाद जानेंगे, कि कौन टी20 इंटरनेशनल का असली किंग है...

मिचेल स्टार्क का टी20i करियर

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 7 सितंबर साल 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ टी20i में डेब्यू किया था और जून 2024 में अपना आखिरी टी20i मैच खेला। इस दौरान उन्होंने अपने देश के लिए 65 मैचों में भागीदारी निभाई है।

जसप्रीत बुमराह का टी20i करियर

वहीं, टीम इंडिया के दाएं हाथ स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था और अभी भी वो टीम के साथ जुड़े हैं। बुमराह अब तक कुल 70 टी20i मुकाबले खेल चुके हैं।

मिचेल स्टार्क का टी20i विकेट

टी20i में मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। स्टार्क ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 मैचों में कुल 65 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका बॉलिंग औसत 23.81 का रहा है।

ये भी पढ़ें- मिचेल स्टार्क के टी20i करियर के 3 सबसे शानदार मोमेंट्स, देखें कैसे 13 सालों तक गेंद से बरपाया कहर

जसप्रीत बुमराह का टी20i विकेट

यॉर्कर किंग के नाम से विश्व क्रिकेट में नाम कमाने वाले जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए बड़े योगदान अब तक दिए हैं। बुमराह ने अब तक 70 टी20i मैचों में कुल 89 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान इस गेंदबाज का औसत भी 17.74 का रहा है। एवरेज के मामले में बुमराह ने स्टार्क को काफी पीछे छोड़ दिया है।

मिचेल स्टार्क का टी20i बेस्ट फिगर

स्टार्क का बेस्ट बॉलिंग फिगर पर नजर घुमाएं, तो उन्होंने 20 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं उनका टी20 इंटरनेशनल करियर में इकोनॉमी 7.74 का रहा है। स्टार्क अपने करियर में कभी भी फाइव विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड अपने नाम नहीं बना पाए हैं।

जसप्रीत बुमराह का टी20i बेस्ट फिगर

बूम-बूम बुमराह का टी20i बेस्ट फिगर देखें, तो उन्होंने 7 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उनका टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक का इकोनॉमी रेट 6.28 का रहा है, जो उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित करता है। इकोनॉमी के मामले में स्टार्क से बुमराह काफी आगे हैं।

मिचेल स्टार्क की सबसे बड़ी ताकत

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के नाते मिचेल स्टार्क एंगल और गति के साथ गेंद को विकेट के अंदर और बाहर डालने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा उनका स्विंग होता हुआ यॉर्कर कई बड़े-बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया है। स्टार्क 150+ की रफ्तार से गेंद डालने में माहिर हैं।

जसप्रीत बुमराह की सबसे बड़ी ताकत

वहीं, जस्सी अपनी गेंद को ज्यादातर गुड लेंथ में डालकर बल्लेबाजों को बाहर और अंदर खेलने पर मजबूर करते हैं। इसके अलावा उनका सटीक यॉर्कर का जवाब काफी कम बल्लेबाजों ने दिया है। बुमराह नई या पुरानी दोनों गेंद से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा वो किसी भी पिच पर लाइन लेंथ से कम चूकते हैं।

ये भी पढ़ें- पुजारा-अश्विन के बाद ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा T20I को अलविदा, क्या रही संन्यास की वजह- जानें

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd odi: यशस्वी जायसवाल की आंधी में उड़ी दक्षिण अफ्रीका, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा
IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन-लारा के क्लब में मारी एंट्री