
Pakistani Cricketer Controversy: पिछले महीने इंग्लैंड में पाकिस्तान शाइन की तरफ से मैच खेलने गए पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इसके बाद ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने उन्हें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से गिरफ्तार किया था। पिछले एक महीने से वो लंदन के जेल में बंद है, लेकिन अब लंदन की कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए इस खिलाड़ी को बड़ी राहत दी और निर्दोष करार दिया है। आइए जानते हैं कौन है हैदर अली और उनके ऊपर क्या आरोप लगे थे...
पाकिस्तान के क्रिकेटर हैदर अली पर एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। हालांकि, सबूत की कमी के कारण लंदन कोर्ट ने इस मामले को रद्द कर दिया और उन्हें निर्दोष करार दिया। बता दें कि हैदर अली का बचाव बैरिस्टर मोइन खान कर रहे थे। वहीं, ब्रिटिश पाकिस्तानी महिला ने आरोप लगाया था कि 23 जुलाई 2025 को वो मैनचेस्टर के होटल में पाकिस्तानी क्रिकेटर से मिली, जिन्होंने उनके साथ दुष्कर्म किया। हैदर अली से जब पूछताछ की गई थी, तो उन्होंने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया था।
और पढ़ें- एशिया कप से पहले पाकिस्तान की डूबी नैया, अफगानिस्तान के 170 रन भी नहीं कर पाया चेज
बता दें कि दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद लंदन पुलिस ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया था, जबकि उनकी पूरी टीम पाकिस्तान लौट आई थी। अब उन्हें पुलिस स्टेशन से अपना पासपोर्ट मिल गया है और अब वह कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है।
ये भी पढ़ें- कितनी बार रद्द हुए भारत बनाम पाकिस्तान के मैच? जानिए पूरी लिस्ट
बता दें कि हैदर अली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2000 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक 35 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 505 रन है। हालांकि, इंग्लैंड में पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान ने उन्हें कुछ समय के लिए अपनी टीम से निष्कासित कर दिया था। हालांकि, अब उनकी टीम में वापसी की उम्मीद है।