Afghanistan vs Pakistan Match 2025: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इसके चौथे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई और 18 रनों से शिकस्त दी।
Pakistan Lost Before Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले जिन दो टीमों का नाम सबसे ज्यादा लिया जा रहा है वो है भारत और पाकिस्तान। दोनों का मुकाबला 14 सितंबर को होगा, लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान की पोल खुल गई और ट्राई सीरीज में उसे अफगानिस्तान से करारी हार झेलनी पड़ी। जी हां, यूएई में खेली जा रही ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान का आमना-सामना हुआ, जिसमें अफगान टीम ने 18 रनों से पाकिस्तान को हरा दिया। पाकिस्तानी बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी पूरी तरह से फेल रही, आइए जानते हैं इस मैच का हाल...
अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने खेली शानदार पारी
पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जिसमें इब्राहिम जादरान और सदिकउल्लाह अटल ने 80 गेंद में 113 रनों की पार्टनरशिप की। सदिकउल्लाह अटल ने जहां 45 गेंद में 64 रन बनाए, तो वहीं इब्राहिम जादरान ने 45 गेंद में 65 रन अपने नाम किए। अफगानिस्तान की गेंदबाजी भी कमाल रही। फजलहक फारूकी, कप्तान राशिद खान, मोहम्मद नवी और नूर अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए।
और पढे़ं- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान में असली चैंपियन कौन? जानें एशिया कप का अब तक का रिकॉर्ड
एशिया कप 2025: टीम इंडिया के तारणहार बन सकते हैं ये 3 ऑलराउंडर, एक को देख नहीं करेंगे यकीन
ऐसी रही पाकिस्तान की पारी
दूसरी तरफ बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह से फेल हुई। आधी टीम तो केवल 75 रन पर ही पवेलियन लौट गई और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 151 रन ही बना पाई। इस पारी में पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने 16 गेंद में 4 छक्कों की मदद से 34 रन जरूर बनाएं। इसके अलावा फाखर जमां ने भी 25 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान सलमान आगा केवल 20 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, वहीं सैम अयूब को भी एक विकेट मिला।
