
Ravindra Jadeja CSK Salary: आईपीएल 2026 रिटेंशन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा काफी ज्यादा चर्चा में हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह राजस्थान रॉयल्स के साथ सीएसके की होने वाली ट्रेड डील है। लंबे समय से चेन्नई के साथ रहने वाले जड्डू जल्द ही अपनी पुरानी टीम आरआर में एंट्री लेने वाले हैं। दोनों फ्रेंचाइजियों के बीच इन दिनों संजू सैमसन और जडेजा को लेकर बातचीत हो रही है। अभी इसका ऑफिशियल अपडेट आना बाकी है। अगर ऐसा होता है, तो रवींद्र का सीएसके के साथ 12 साल का रिश्ता टूट जाएगा। इस टीम के साथ उनकी अच्छी कमाई हुई है।
साल 2012 से 2025 तक रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है। इतना लंबा सफर एक टीम के साथ गुजारने वाले जड्डू न केवल टीम को 3 बार आईपीएल खिताब जीताया, बल्कि फ्रेंचाइजी की ओर से बढ़िया सैलरी पाने वाले खिलाड़ी भी बने। जब 2012 में उनकी सीएसके में एंट्री हुई, तब 9.2 करोड़ रुपए में उन्हें खरीदा गया था। साल 2014 में उनकी सैलरी घटकर 5.5 करोड़ रुपए हो गई। 2018 में 7 करोड़ रुपए लेकर वापस सीएसके में आए।
और पढ़ें- IPL Trade: ट्रेड के बदले रवींद्र जडेजा ने रखी बड़ी शर्त, क्या राजस्थान रॉयल्स पूरी करेगी ख्वाइश?
रवींद्र जडेजा को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से सबसे ज्यादा सैलरी 2025 मिली। पिछले सीजन मेगा ऑक्शन में सीएसके ने इस ऑलराउंडर को रिटेन किया और उसके लिए कुल 18 करोड़ रुपए दिए। उससे पहले भी साल 2022 आईपीएल सीजन में येलो फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए दिए थे, ताकि वो टीम के साथ बरकरार रह सके। इन दोनों सीजन को मिलाकर 34 करोड़ रुपए उन्हें टीम से मिले, क्योंकि उनका आईपीएल करियर शानदार रहा।
बाएं हाथ के बल्लेबाज व स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा का आईपीएल करियर शानदार रहा है। उन्होंने बल्ले से 254 मैचों की 198 इनिंग्स में 28.10 की औसत और 130.24 की औसत से 3260 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 77 रन है। जड्डू ने 240 चौके और 117 छक्के भी मारे हैं। वहीं, गेंद से 254 मैचों की 225 पारियों में 7.67 की इकोनॉमी से 170 विकेट लिए, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5-16 है।
और पढ़ें- Virat Kohli vs Jasprit Bumrah: दोनों IPL नीलामी में उतरे तो, किस पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा?