सिर्फ 10 रन बनाते ही रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में रचेंगे इतिहास, सचिन भी नहीं कर पाए यह कारनामा

Published : Oct 12, 2025, 08:16 PM IST
Rohit Sharma Record

सार

Rohit Sharma Record: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हिटमैन रोहीत शर्मा एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं। टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से स्टार्ट हो रहा है। रोहित इस बार टीम के कप्तान नहीं हैं। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। 

India vs Australia 2025: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर 2025 से शुरू होने जा रहा है। वहां जाकर भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी20i मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर भारतीय स्क्वॉड में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम भी शामिल है और दोनों वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे। करीब 7 महीने बाद दोनों की जोड़ी क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिलेगी। इसके साथ ही दोनों ऑस्ट्रेलिया में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं।

इस मामले में सचिन और विराट से आगे हैं रोहित शर्मा

भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी सरजमीं पर जाकर रन बनाने में मजा आता है, जिसमें हिटमैन रोहीत शर्मा का नाम भी आता है। रोहित एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस मामले में वो दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से आगे हैं। हिटमैन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनके सामने 19 मैचों में 990 रन बना चुके हैं। उन्होंने 4 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी जड़ी है। इस दौरान उनके बल्ले से 74 चौके और 29 छक्के निकले हैं, जबकि उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 171 रन है। उनका एवरेज भी 50 से अधिक है।

  • रोहित शर्मा: 19 मैच, 990 रन
  • विराट कोहली: 18 मैच, 802 रन
  • सचिन तेंदुलकर: 25 मैच 740 रन

सिर्फ 10 रन बनाते ही रोहित शर्मा रच देंगे नया इतिहास

भारतीय टीम को 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के पास 3 मौके होंगे, जिसमें वो 990 रनों को 1000 में तब्दील कर सकते हैं। अगर रोहित ने 10 रनों का आंकड़ा छू लिया, तो ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर जाकर उनके ही खिलाफ 1 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक यह उपलब्धि किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने हासिल नहीं की है। लेकिन, हिटमैन के पास सुनहरा चांस है।

और पढ़ें- 'कोई गारंटी नहीं...,' रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? एबी डिविलियर्स ने कर दिया खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रोहित के आंकड़े हैं लाजवाब

वहीं, ओवरऑल वनडे मैचों की बात करें, तो उसमें भी रोहित शर्मा के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार हैं। हिटमैन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे ओवरऑल 30 मुकाबले खेले हैं और उतनी ही पारियों में 53.49 की औसत से 1328 रन बनाए हैं। हिटमैन के बल्ले से पांच शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। ऑस्ट्रेलिया के पिच पर उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 171 रहा है।

रोहित शर्मा के ऊपर कप्तानी का नहीं होगा दबाव

इसके अलावा रोहित शर्मा के ऊपर ऑस्ट्रेलिया में इस बार कप्तानी का कोई दबाव नहीं होगा, क्योंकि उनकी जगह टीम की कमान युवा शुभमन गिल संभालेंगे। भारतीय टीम का चयन हुआ, उस समय रोहित को कप्तानी से हटकर गिल को नया वनडे कप्तान बनाया गया। ऐसे में रोहित अब खुलकर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

और पढ़ें- सचिन के एक बड़े रिकॉर्ड पर खतरे की घंटी, रोहित शर्मा और विराट कोहली रचने वाले हैं इतिहास

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!