सुरेश रैना के बाद अब शिखर धवन पर ईडी की नजर, इस मामले में होगी पूछताछ

Published : Sep 04, 2025, 11:46 AM IST
Shikhar-Dhawan-betting-app-case

सार

Shikhar Dhawan ED Summon: भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के बाद अब शिखर धवन की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें बैटिंग एप से जुड़े एक मामले में समन भेजा है, जिसके लिए उनसे पूछताछ की जाएगी।

Shikhar Dhawan Betting App Case: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी कर उन्हें 4 सितंबर को पूछताछ के लिए अपने ऑफिस बुलाया है। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को भी ईडी ने समन भेजा था। दरअसल, ये पूरा मामला एक ऑनलाइन बैटिंग एप से जुड़ा हुआ है, पिछले कुछ समय से ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के खिलाफ ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। सुरेश रैना से पहले भी हरभजन सिंह और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों से पूछताछ की जा चुकी है।

क्या है शिखर धवन पर आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिखर धवन पर ऑनलाइन बैटिंग एप के कुछ विज्ञापन और प्रमोशन करने का आरोप है। इस मामले में गुरुवार, 4 सितंबर को उनसे पूछताछ होनी है। इन बैटिंग एप पर निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी करने का आरोप है। शिखर धवन गुरुवार को दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचकर अपना स्टेटमेंट देंगे। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिन्हें बैटिंग एप ने पिछले साल दिसंबर में अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। बता दें कि सेंट्रल गवर्नमेंट ने हाल ही में एक कानून लाकर ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में आगे से अगर कोई भी इन एप का प्रमोशन करता है, तो इसे वैध नहीं माना जाएगा और उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।

और पढे़ं- प्यार में धोखा, टीम इंडिया से ड्रॉप... किसी मोटिवेशन से कम नहीं है धवन की जिंदगी

Betting App Controversy: सुरेश रैना की बढ़ी मुश्किलें, ED ऑफिस तलब

शिखर धवन का क्रिकेट करियर

बता दें कि शिखर धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2022 में खेला था, जिसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। 24 अगस्त 2024 को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। धवन भारतीय टीम के बेस्ट सलामी बल्लेबाजों में से एक थे, वो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग किया करते थे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 167 वनडे में 6793 रन अपने नाम किए हैं। 68 टी20 में उनके नाम 1759 रन और 34 टेस्ट मैच में 2315 रन हैं। वहीं, सुरेश रैना की बात की जाए तो उन्होंने एमएस धोनी के साथ 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: 2025 का आखिरी वनडे मैच, भारत- साउथ अफ्रीका कौन जीतेगा आखिरी मैच का रण?
IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!