शुभमन गिल नंबर-1 एशियाई बल्लेबाज बनने से सिर्फ इतने रन दूर, टूटेगा बाबर आजम का घमंड

Published : Nov 11, 2025, 05:00 PM IST
Shubman Gill Test

सार

Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू हो रही है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास एक नया रिकार्ड बनाने का शानदार मौका है। पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़कर नंबर वन एशियाई बल्लेबाज बन सकते हैं। 

Shubman Gill Record: टेस्ट क्रिकेट में इस समय भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है। जब से इस खिलाड़ी को टीम की कमान दी गई है, तबसे का कद भी कई गुना ज्यादा बड़ा हो गया है। वह एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वो टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि ओवरऑल लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं। भारत का अगला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के साथ है, जो 14 नवंबर से शुरू होगा। इस मुकाबले में गिल के पास पाकिस्तानी बल्लेबाज़ पावर आजम की रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। ऐसा करते ही वो एशिया के टॉप बैट्समैन बन जाएंगे...

WTC में बाबर आजम के रन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बाबर आजम सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल सातवें नंबर पर विराजमान हैं। वह इस मामले में एशिया के फिलहाल नंबर वन बल्लेबाज हैं। उन्होंने 38 मुकाबले खेले हैं और 70 इनिंग्स में 47.89 की औसत से 3129 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 8 शतक और 19 अर्धशतक भी निकले हैं। हाल ही में उन्होंने हिटमैन रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ब्रेक किया था। लेकिन, गिल के बाद इसका बदला लेने का शानदार मौका है।

WTC में शुभमन गिल के रन

वहीं, 26 वर्षीय शुभमन गिल ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने 39 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 72 पारियों में 43.78 की औसत से 2839 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 10 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। WTC में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 269 रन है, जो बाबर आजम से बेहतर है।

और पढ़ें- IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा?

बाबर के रिकॉर्ड से सिर्फ इतने दूर

भारतीय टेस्ट कप्तान इस समय बाबर आजम के रिकॉर्ड से ज्यादा दूर नहीं हैं। गौरतलब है कि, उनका बल्ला भी इस समय रेड बॉल फॉर्मेट में शानदार चल रहा है। पाकिस्तानी बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इस खिलाड़ी को सिर्फ 290 रनों की जरूरत है। टेस्ट के हिसाब से यह रन कुछ ज्यादा नहीं हैं। इस आंकड़े तक पहुंचाने के लिए एक अच्छी पारी भी काफी है। इसके अलावा उनके पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी है, जिसमें 4 इनिंग्स खेलने को मिल सकती है। इस दौरान 300 का आंकड़ा बनाते ही वह एशिया के नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे।

और पढ़ें- Top 5 Century IND vs SA Test: भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में शतकों का अंबार लगाने वाले 5 बल्लेबाज

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड