
Team India Manchester United meet: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में मौजूद है। जहां उसका चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय मैनचेस्टर पहुंच गए हैं और चौथे टेस्ट मैच के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है, जो 23 से 27 जुलाई तक खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों से मुलाकात की और फुटबॉल के साथ क्रिकेट का भी तड़का लगाया। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इसकी फोटो भी शेयर की है, जिसमें फुटबॉल और क्रिकेट का अद्भुत संगम दिख रहा है।
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी मैनचेस्टर यूनाइटेड की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। कोच साहब गौतम गंभीर भी इन तस्वीरों में दिख रहे हैं। ऋषभ पंत जर्सी हाथ में लिए फोटो क्लिक करवा रहे हैं। इन फोटोज में कप्तान शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी मैनचेस्टर युनाइटेड के फुटबॉलरों के साथ अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं। तो वहीं, एक फोटो में यूनाइटेड मैनचेस्टर के डिफेंडर हैरी मैगुइर बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। तो वहीं, भारतीय क्रिकेटर गोल दागते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर क्रिकेट और फुटबॉल के इस संगम की फोटो तेजी से वायरल हो रही है और 3 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।
और पढे़ं- IND vs ENG 4th Test: करो या मरो मुकाबले से पहले भारत की टीम को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुए बाहर
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के 3 मैच अब तक हो चुके हैं। जिसमें से इंग्लैंड ने दो मैच अपने नाम किए है। वहीं, भारतीय टीम को एक मैच में जीत मिली है। अब सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाना है। यह मैच भारतीय टीम के लिए जीतना बहुत जरूरी है, ताकि वह सीरीज में बराबरी कर सकें। इस टीम की कप्तानी भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में है, जो 25 साल की उम्र में भारतीय टीम के कप्तान बने हैं। वहीं, टीम में रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स भी शामिल हैं।