2025 में वैभव सूर्यवंशी ने कमाई के मैदान में भी गाड़े झंडे, IPL से हुई थी शुरुआत

Published : Dec 25, 2025, 09:08 PM IST
vaibhav suryavanshi

सार

Vaibhav Suryavanshi: भारत के होनहार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी काफी कम समय में क्रिकेट की दुनिया में छा चुके हैं। अपने बल्ले से विस्फोटक बल्लेबाजी करके उन्होंने हर क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कमाई के मैदान पर भी खूब चौके-छक्के लगा रहे हैं। 

Vaibhav Suryavanshi Net Worth in 2025: 14 साल के युवा भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने काफी कम समय में ही क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। 2025 उनके लिए यादगार साल बन गया है। जब से मैदान पर कदम रखा है, तब से दर्शकों को खूब इंटरटेन कर रहे हैं। आईपीएल में उनका डेब्यू काफी धमाकेदार अंदाज में हुआ था, उसके बाद उनके चर्चे चारों ओर होने लगे। उसी समय सभी को यह पता लगा गया था, कि टीम इंडिया के लिए एक शानदार क्रिकेटर तैयार हो चुका है। किसी भी टूर्नामेंट में वो सिर्फ रनों से बात कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में भी वर्चस्व जमा रखा है। इसके अलावा कमाई के मामले में भी वैभव आगे निकल गए हैं।

साल 2025 में बढ़ी वैभव सूर्यवंशी की कमाई

साल 2025 वैभव सूर्यवंशी के लिए एक ऐसा साल रहा है, जिसे वो अपने जीवन में कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाने के अलावा कमाई की पिच पर भी खूब चौके और छक्के मार रहे हैं। आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उनकी कमाई में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। राजस्थान रॉयल्स ने इस युवा बल्लेबाज को सिर्फ 1 करोड़ रुपए में खरीदा था। आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बल्लेबाज पर फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताया।

और पढ़ें- 11 चौके, 15 छक्के..., वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मचाया तांडव, नहीं देखी होगी ऐसी विस्फोटक पारी!

वैभव सूर्यवंशी कितने करोड़ के मालिक हैं?

वैभव सूर्यवंशी की कमाई देखें, तो साल 2025 में उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 2 करोड़ रुपए है। जिसमें उनकी आईपीएल फीस (राजस्थान रॉयल्स 1.1 करोड़ रुपए), बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) मैच फीस, टाटा कर्व जैसी कार और ईनाम शामिल हैं। उनकी आय के प्रमुख स्रोत आईपीएल, घरेलू टूर्नामेंट, और अंडर 19 क्रिकेट में मिलने वाली सैलरी है। घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए बार मैच में 10,500 रुपए प्रतिदिन हो सकती है।

84 गेंदों पर ठोका 190 रन

2025 के अंत में भी वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से धमाका कर दिया। विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में बिहार की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 84 गेंदों पर 190 रनों की पारी खेली। वो दोहरे शतक से सिर्फ 10 रन दूर रह गए। इसी के साथ वो लिस्ट ए में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया था। इसके अलावा 56 गेंदों में 150 बना दिया। उनकी पारी के दम पर बिहार क्रिकेट टीम ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

और पढ़ें- 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास, 36 गेंद में ठोका शतक

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा महीने का कितना कमाती हैं?
वरुण चक्रवर्ती से नीतीश कुमार रेड्डी तक: 2025 में डेब्यू कर छा गए ये 6 भारतीय क्रिकेटर