Virat Kohli vs Jasprit Bumrah: दोनों IPL नीलामी में उतरे तो, किस पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा?

Published : Nov 13, 2025, 10:49 AM IST
Virat Kohli vs jasprit Bumrah

सार

IPL 2026: आईपीएल 2026 के रिटेंशन से पहले आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ी परिकल्पना की है। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह दोनों एक बड़े प्लेयर हैं। उन्होंने बताया है कि नीलामी में किसपर ज्यादा बोली लग सकती है। 

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का डंका बज चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 दिसंबर को मिनी ऑक्शन दुबई में होने वाली है। इसी बीच फ्रेंचाइजियों ने भी अपनी मजबूत टीम बनाने के लिए दिमाग लगाना शुरू कर दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी, कि इस ऑक्शन में किन बड़े चेहरों पर बोली लगने वाली है। पिछले सीजन मेगा ऑक्शन में इतिहास रचा गया था। ऐसा ही इस बार भी कुछ देखने को मिल सकता है। इसी बीच आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने एक दिलचस्प बात कही है। उन्होंने बताया है, कि अगर विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ऑक्शन में आए, तो किसपर ज्यादा पैसे बरसेंगे। आइए उसके बारे में जानते हैं...

एक लाइन में कैफ ने कर दिया स्पष्ट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस से चौंकाने वाला खुलासा किया है। सबसे पहले उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जिक्र किया। कैफ ने तर्क दिया कि बुमराह का मैच जीताने वाला इफेक्ट उन्हें एक जेनरेशन का प्लेयर बनाता है, जो नीलामी की गतिशीलता में सुपरस्टार बल्लेबाजों से भी ज्यादा मूल्यवान हैं। उनके अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़कर जसप्रीत पर फ्रेंचाइजी ज्यादा पैसे लुटाएगी। उनके जैसा बॉलर एक जेनरेशन में केवल एक ही बार आता है। अपनी टीम के लिए जिस तरह वो योगदान देते हैं, वो अविश्वसनीय है।

और पढ़ें- वो 3 खिलाड़ी जो संजू सैमसन के बाद बन सकते हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान

विराट कोहली को बताया ब्रांड वैल्यूएबल प्लेयर

जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद कैफ ने किंग विराट कोहली का मैदान के बाहर प्रभावों के बारे में भी जिक्र किया है। लेकिन, उन्होंने ये भी कहा कि ब्रांड वैल्यू और क्रिकेट वैल्यू के बीच एक गहरा डिफरेंस है। उनके अनुसार, कोहली एक बैट्समैन हैं और आप चाहेंगे तो उनके जैसा बल्लेबाज मिल जाएं, लेकिन उनका नाम एक ब्रांड है। उन्होंने फैंस को यह भी बताया कि आज के समय में विराट ब्रांड का अधिक महत्व है। सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी बिजनेस को पहले रखकर काम करती हैं। वे ऊपर खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने वाले और बिजनेस कमाई दोनों के तौर पर देखती हैं।

बिजनेस करने आती हैं टीमें

कैफ ने कहा कि जो फ्रेंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल होती हैं या टीम परचेज करती हैं, वह बिजनेस करने आती हैं। टीमों ने पैसा लगाया है, इसलिए वे पैसे के पीछे भागते हैं, ताकि उनकी कमाई अच्छी हो। यह आसान भी होता है। वे इस लीग में किसी खिलाड़ियों को स्टार बनाने या एहसान करने की मानसिकता के साथ नहीं आए हैं। जो यह कहता है कि फ्रेंचाइजी ऐसा करती हैं, तो वो सब फालतू है। उन्होंने कहा कि अगर मेरे से आप सवाल करेंगे, कि बुमराह और विराट में बड़ा मैच विनर कौन हैं, तो मैं जस्सी को आगे रखूंगा।

और पढ़ें- IPL Trade: ट्रेड के बदले रवींद्र जडेजा ने रखी बड़ी शर्त, क्या राजस्थान रॉयल्स पूरी करेगी ख्वाइश?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी
IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?